no-more-room-for-sasikala-in-aiadmk-palani-swamy
no-more-room-for-sasikala-in-aiadmk-palani-swamy

एआईएडीएमके में अब शशिकला के लिए कोई जगह नहीं: पलानी स्वामी

- शशिकला के स्वागत में पोस्टर लगाने वाले तीन पदाधिकारी पार्टी से निष्कासित चेन्नई, 02 फरवरी (हि.स.)। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ईके पलानीस्वामी ने मंगलवार को स्पष्ट किया कि आल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) में शशिकला के लिए कोई जगह नहीं है। उन्हें पार्टी में फिर से शामिल नहीं किया जाएगा। इसके साथ आज एआईएडीएमके ने पार्टी से निष्कासित नेता वीके शशिकला के स्वागत में पोस्टर लगवाने वाले तीन पदाधिकारियों को भी पार्टी से निष्कासित कर दिया। मंगलवार को एआईएडीएमके के समन्वय व उपमुख्यमंत्री पन्नीरसेल्वम तथा सह समन्वयक और मुख्यमंत्री ईके पलानीस्वामी ने इस आशय का एक बयान जारी किया है। एआईएडीएमके के बयान में कहा गया है कि थेनी जिले के अंडीपत्ती (पश्चिम) पंचायत यूनियन एमजीआर मंदरम के अध्यक्ष एम चिन्नाराजा, तिरुचि के तिरुवेरूम्बर (पूर्वी) के एएन सामीनाथन तथा मायीलदुतुरै जिले के सेम्बनरकोइल (उत्तरी) के अल्पसंख्यक इकाई के सचिव ए कुतुबुद्दीन को पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल रहने के आरोप में पार्टी से निष्कासित किया जा रहा है। मुख्यमंत्री पलानीस्वामी ने कहा है कि अन्नाद्रमुक में शशिकला के लिए कोई जगह नहीं है और न ही उन्हें पार्टी में फिर से शामिल किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि शशिकला आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में बेंगलुरु की केंद्रीय कारागार में चार वर्ष की सजा काटने के बाद अभी हाल में ही रिहा हुई हैं। हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/सुनीत-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in