nitish-said-on-pk39s-statement-who-speaks-what-does-not-matter
nitish-said-on-pk39s-statement-who-speaks-what-does-not-matter

पीके के बयान पर नीतीश ने कहा, कौन क्या बोलता है महत्व नहीं

पटना, 6 मई (आईएएनएस)। चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर के बिहार के पिछड़े को लेकर दिए गए बयान पर शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सीधे तो कोई जवाब नहीं दिया, लेकिन इतना जरूर कहा कि कौन क्या बोलता है उसका कोई महत्व नहीं है, महत्व सत्य का है। उन्होंने यह भी कहा कि बिहार में क्या काम हुआ है, वह सभी जानते हैं। एक कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे मुख्यमंत्री से जब पत्रकारों ने पीके के बयान के संबंध में पूछा तब उन्होंने कहा कि कौन क्या बोलता है उसका कोई महत्व नहीं है, महत्व सत्य का है। उन्होंने पत्रकारों से ही कहा कि आप सब जानते हैं कि क्या हुआ है और क्या किया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आपसब लोग ही बता दीजिए कि क्या हुआ है। उन्होंने यह भी कहा कि किसी के कहने और बोलने को महत्व नहीं देता हूं। उल्लेखनीय है कि गुरुवार को प्रशांत किशोर ने कहा था कि बिहार में 30 साल तक दो बड़े नेताओं के शासन करने के बावजूद राज्य पिछड़ा और गरीब है। उन्होंने यह भी कहा कि बिहार को अगर अग्रणी राज्यों की सूची में लाना है तो नई सोच और नए प्रयास की जरूरत है। उन्होंने जन सुराज की चर्चा करते हुए कहा कि दो अक्टूबर से वे पश्चिम चंपारण से पदयात्रा की शुरूआत करेंगे। उन्होंने यह भी कहा था कि इस दौरान जिन लोगों से मिलने की आवश्यकता होगी उनसे मुलााकत करूंगा और उन्हें जनसुराज की परिकल्पना से जोड़ने का प्रयास करूंगा। इस दौरान हालांकि पीके ने नीतीश कुमार को पिता तुल्य भी बताया था। --आईएएनएस एमएनपी/एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in