nitish-government-to-run-till-2025--shahnawaz-hussain
nitish-government-to-run-till-2025--shahnawaz-hussain

2025 तक चलने वाली है नीतीश सरकार- शाहनवाज हुसैन

आईएएनएस से बातचीत करते हुए भाजपा की केन्द्रीय चुनाव समिति के सदस्य,राष्ट्रीय प्रवक्ता और बिहार के वरिष्ठ मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने औद्योगिक और रोजगार के मोर्चे पर बिहार सरकार द्वारा हासिल की गई उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि वे 2024 के लोक सभा चुनाव से पहले बिहार में उद्योग और रोजगार का वातावरण तैयार करना चाहते हैं। आईएएनएस से बातचीत करते हुए शाहनवाज हुसैन ने कहा कि वे उद्योगपतियों से कह रहे हैं कि एक बार तो आइए बिहार में, क्योंकि यह गंगाजल और अपहरण फिल्म वाला बिहार नहीं है। उन्होंने दावा किया कि बिहार सरकार की नीतियों और उनके व्यक्तिगत प्रयासों की वजह से अब बिहार उद्योगपत्तियों की पहली पसंद बनता जा रहा है। बिहार सरकार आगामी 12 मई को देश की राजधानी दिल्ली में इनवेस्टर्स मीट भी करने जा रही है। बिहार में देश का पहला ग्रेन बेस्ड इथेनॉल प्लांट बनने का जिक्र करते हुए शाहनवाज हुसैन ने कहा कि ऐसे चार प्लांट पूरी तरह तैयार हैं और अगले एक साल के अंदर इस तरह के 17 प्लांट पूरी तरह से तैयार हो जाएंगे। उन्होने दावा किया कि इससे जहां एक तरफ लोगों को रोजगार मिलेगा तो वहीं दूसरी तरफ मक्का और चावल की खेती करने वाले किसानों को भी लाभ मिलेगा। मेगा फूड पार्क, लेदर पार्क, लॉजिस्टिक्स पार्क जैसी कई योजनाओं का जिक्र करते हुए बिहार के उद्योग मंत्री ने बताया कि कोरोना के दौर में जितने मजदूर या अन्य लोग अन्य राज्यों से वापस बिहार लौट कर आए, उनमें से 63 प्रतिशत के लगभग लोग देश के अलग-अलग राज्यों में टेक्सटाइल क्षेत्र में ही काम कर रहे थे और इसलिए इस मामले में बिहार को बढ़त हासिल है क्योंकि आज की तारीख में बिहार के पास टेक्सटाइल सेक्टर में काम करने के लिए प्रशिक्षित कामगार है। --आईएएनएस एसटीपी/एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in