nib-scientist-dr-sonu-gandhi-honored-with-39serb-women39s-excellence-award39
nib-scientist-dr-sonu-gandhi-honored-with-39serb-women39s-excellence-award39

एनआईबी वैज्ञानिक डॉ सोनू गांधी 'एसईआरबी महिला उत्कृष्टता पुरस्कार' से सम्मानित

नई दिल्ली, 18 मार्च (हि.स.)। हैदराबाद स्थित राष्ट्रीय पशु जैव-प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईएबी) की वैज्ञानिक डॉ सोनू गांधी को प्रतिष्ठित विज्ञान और इंजीनियरिंग अनुसंधान बोर्ड (एसईआरबी) महिला उत्कृष्टता पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। गुरुवार को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी। गांधी ने हाल ही में रुमेटीइड गठिया (आरए), हृदय रोग (सीवीडी) और जापानी एन्सेफेलाइटिस (जेई) का पता लगाने के लिए एक स्मार्ट नैनो-उपकरण विकसित किया है। जिसके कारण उन्हें इस सम्मान से नवाजा जा रहा है। विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग (डीएसटी) के विज्ञान और इंजीनियरिंग अनुसंधान बोर्ड (एसईआरबी) द्वारा स्थापित यह पुरस्कार, विज्ञान और इंजीनियरिंग के अग्रणी क्षेत्रों में युवा महिला वैज्ञानिकों की उत्कृष्ट अनुसंधान उपलब्धियों को मान्यता देकर सम्मानित करता है। उल्लेखनीय है कि डॉ सोनू की प्रयोगशाला ने फलों और सब्जियों में मुख्य रूप से फफूंद और मिट्टी से पैदा होने वाले कीटों को नियंत्रित करने के लिए उपयोग किए जाने वाले कीटनाशकों का पता लगाने के लिए विद्युत-रसायन के साथ-साथ माइक्रोफ्लुइडिक-आधारित नैनो सेंसर भी विकसित किया है। एक समानांतर अध्ययन में, उसकी लैब ने कैंसर के बायोमार्कर की अल्ट्राफास्ट सेंसिंग विकसित की है। यूरोकीनेस प्लाजमीनोजेन एक्टिवेटर रिसेप्टर (यूपीएआर) नामक इस विकसित कैंसर के बायो-सेंसर का इस्तेमाल एक मात्रात्मक उपकरण के रूप में किया जा सकता है, जिससे यह कैंसर रोगियों में यूपीएआर का पता लगाने में एक विकल्प बन जाता है। हिन्दुस्थान समाचार/आशुतोष

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in