nia-probe-in-mansukh-hiren-death-case-handed-over-to-uddhav-thackeray-government
nia-probe-in-mansukh-hiren-death-case-handed-over-to-uddhav-thackeray-government

मनसुख हिरेन मौत प्रकरण की जांच एनआईए के हवाले,उद्धव ठाकरे सरकार को झटका

मुंबई, 20 मार्च (हि.स.)। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने मनसुख हिरेन मौत मामले की छानबीन करने का आदेश नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) को सौंप दिया है। इससे महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार को करारा झटका लगा है। विधानपरिषद में नेता प्रतिपक्ष प्रवीण दरेकर ने केंद्र सरकार के निर्णय का स्वागत किया है। दरेकर ने कहा कि एनआईए जल्द इस मामले की सच्चाई आम जनता के समक्ष लाएगी,जिससे लोगों के मन में व्याप्त संदेह दूर हो सके। जानकारी के अनुसार उद्योगपति मुकेश अंबानी के एंटिलिया बंगले के पास जिलेटिन भरी कार के मालिक मनसुख हिरेन का शव मुंब्रा स्थित रेतीबंदर खाड़ी से बरामद किया गया था। एंटिलिया बंगले के पास जिलेटिन बरामदगी की छानबीन एनआईए कर रहा है। जबकि मनसुख हिरेन मौत मामले की जांच महाराष्ट्र सरकार ने एंटी टेरेरिस्ट स्क्वाड को सौंप दिया था। एंटिलिया मामले में एनआईए ने मुंबई पुलिस के क्राइम ब्रांच के पुलिस अधिकारी सचिन वाझे को गिरफ्तार किया है। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फडणवीस ने कहा था कि एंटिलिया और मनसुख हिरेन मौत मामला एक दूसरे से जुड़ा हुआ है, इसलिए दोनों मामलों की छानबीन एनआईए द्वारा ही कराई जानी चाहिए। इस संदर्भ में देवेंद्र फडणवीस प्रधानमंत्री और केंद्रीय गृहमंत्री से मिले भी थे। कयास लगाया जा रहा है कि इसके चलते से शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने मनसुख हिरेन मौत मामले की जांच एनआईए को सौंप मामला दर्ज करने का आदेश जारी किया है। सूत्रों के अनुसार एनआईए टीम एटीएस कार्यालय में जाकर मामले से जुड़े कागजपत्र अपने कब्जे में लेने में लेने वाली है। हिन्दुस्थान समाचार/ राजबहादुर/रामानुज

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in