Nerchowk shocked BJP in Rivalsar: BJP could win only three out of 8 seats in Nerchowk, Congress over Rivalsar
Nerchowk shocked BJP in Rivalsar: BJP could win only three out of 8 seats in Nerchowk, Congress over Rivalsar

नेरचौक रिवालसर में भाजपा को झटका:नेरचौक में 8 में से तीन पर ही जीत सकी भाजपा, रिवालसर में कांग्रेस भाजपा पर भारी

मंडी,10 जनवरी (हि. स.)। मंडी जिला के नगर निकाय के प्रारंभिक रूझान सत्तारूढ़ भाजपा के खिलाफ गए हैं। रिवालसर नगर पंचायत में कांग्रेस भाजपा पर भारी पड़ी है। सात वार्डों में से 4 में कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार जीते हैं जबकि 3 में भाजपा के समर्थकों ने बाजी मारी है। रिवालसर नगर पंचायत के दो वार्डों में फैसला एक एक वोट के अंतर से हुआ। इसमें वार्ड नंबर 2 से सुनीता गुप्ता ने तृप्ता गुप्ता को एक वोट के अंतर से मात दी जबकि वार्ड नंबर 3 में कशमीर सिंह यादव ने यशपाल ठाकुर को एक वोट से मात दी। यहां पर निवर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष लाभ सिंह लगातार पांचवीं बार जीत हासिल करने में कामयाब रहे। सात वार्डों में चार कांग्रेस समर्थक लाभ सिंह, सुनीता गुप्ता, कशमीर सिंह यादव व रीता देवी जीती जबकि तीन पर भाजपा समर्थक सुलोचना, कमल गुप्ता व शोभना ने जीत हासिल की। इधर, नेरचौक नगर परिषद में भी भाजपा को करारी मात मिली है। आठ वार्डों में हुए चुनावों में से भाजपा समर्थक केवल तीन पर ही जीत पाए हैं जबकि पांच पर कांग्रेस के समर्थकों ने जीत हासिल की है। जोगिंदरनगर नगर परिषद के चुनावों में परिणाम निर्दलीय विधायक प्रकाश राणा जो सरकार के संबंध विधायक हैं के समर्थकों ने जीत हासिल की है। एक तरह से प्रकाश राणा को भाजपा का ही समर्थक माना जाता है। हिन्दुस्थान समाचार/मुरारी/सुनील-hindusthansamachar.in

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in