Dantewada Naxal Activity: रेल का विस्तार रोक रहे नक्सली, दंतेवाड़ा में निर्माण स्थल पर जमकर मचाया उत्पात

Dantewada Naxal Activity Update: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में निजी कंस्ट्रक्शन कंपनी (आरसी नाहर कंपनी) के भांसी डामर प्लांट में रात डेढ़ बजे 50 से अधिक नक्सलियों ने जमकर उत्पात मचाया।
भांसी डामर प्लांट में नक्सलियों द्वारा मचाया गया उत्पात।
भांसी डामर प्लांट में नक्सलियों द्वारा मचाया गया उत्पात।रफ्तार।

नई दिल्ली, दंतेवाड़ा/रायपुर,हि.स./रफ्तार। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में निजी कंस्ट्रक्शन कंपनी (आरसी नाहर कंपनी) के भांसी डामर प्लांट में रात डेढ़ बजे 50 से अधिक नक्सलियों ने जमकर उत्पात मचाया। यहां 16 वाहनों को जला दिया। एएसपी रामकुमार बर्मन पुलिस जवानों के साथ घटनास्थल पहुंचे।

थाने से महज एक किमी की दूरी पर वारदात

दंतेवाड़ा पुलिस के अनुसार 50 नक्सली थे। सभी काले लिबास में थे। यह कंपनी दंतेवाड़ा से बैलाडीला के बीच सड़क को चौड़ा कर रही है। कंपनी का यह प्लांट भांसी थाना से एक किलोमीटर दूर है।

इस रूट पर ट्रेनों का परिचालन पहले से बंद

पुलिस ने कहा-नक्सलियों ने प्लांट में खड़े हाईवा, जेसीबी, पोकलेन, पेवर मशीन समेत 16 गाड़ियों को जला दिया। रेलवे लाइन दोहरीकरण कार्य में लगे कुछ वाहनों को भी नुकसान पहुंचाया है। भांसी थाने से बड़ी संख्या में जवान मौके पर पहुंचे। नक्सलियों के बंद को देखते हुए इस रूट पर ट्रेनों का परिचालन पहले से बंद है।

अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:- www.raftaar.in

रफ़्तार के WhatsApp Channel को सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें Raftaar WhatsApp

Telegram Channel को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें Raftaar Telegram

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in