national-minorities-commission-seeks-report-from-punjab-maharashtra-chief-secretary-on-comedian-bharti-singh39s-beard-mustache-remark
national-minorities-commission-seeks-report-from-punjab-maharashtra-chief-secretary-on-comedian-bharti-singh39s-beard-mustache-remark

कॉमेडियन भारती सिंह के दाढ़ी-मूछ कमेंट पर राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग ने पंजाब, महाराष्ट्र मुख्य सचिव से मांगी रिपोर्ट

नई दिल्ली, 23 मई, (आईएएनएस)। मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह का वीडियो उनके लिए लगातार मुसीबत बनता जा रहा है, जिसमें जिसमें वह दाढ़ी और मूछों का मजाक उड़ा रही हैं। अब राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग ने अब इस मामले पर संज्ञान लिया है। आयोग को भारती सिंह के खिलाफ शिकायत प्राप्त हुई है। आयोग के अध्यक्ष इकबाल सिंह लालपुरा ने संज्ञान लेते हुए पंजाब और महाराष्ट्र के मुख्य सचिव को नोटिस भेज रिपोर्ट मांगी है। दरअसल भारती सिंह पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगा है। लोगों ने दावा किया कि भारती ने जो चुटकुले बनाए, वे सिख समुदाय के प्रति अपमानजनक थे। हालंकी मामले पर भारती सिंह ने भी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, उनका इरादा किसी समुदाय को चोट पहुंचाने का नहीं था। साथ ही, उन्होंने इसके लिए माफी भी मांगी और सभी से अनुरोध किया कि वे उनके शब्दों को गलत न समझें। मैंने किसी धर्म का उल्लेख नहीं किया है या किसी पंजाबी का मजाक नहीं उड़ाया है। मैं अपने दोस्त के साथ कॉमेडी कर रही थी लेकिन अगर इससे किसी भी वर्ग की भावनाओं को ठेस पहुंची है, तो मैं हाथ जोड़कर माफी मांगती हूं। मैं खुद एक पंजाबी हूं, मैं अमृतसर में पैदा हुई थी और मैं हमेशा उनका सम्मान करती हूं। मुझे पंजाबी होने पर गर्व है। दरअसल भारती सिंह अपने एक शो के दौरान अभिनेत्री जैस्मिन भसीन से बात करते हुए दिख रही हैं। इस दौरान दाढ़ी मूछ पर कमेंट करते हुए भारती कहती हैं, दाढ़ी मूछ क्यों नहीं चाहिए। दाढ़ी मूछ के बड़े फायदे होते हैं। दूध पियो, ऐसे दाढ़ी मुंह में डालो, सेवइयों का स्वाद आता है। मेरे काफी फ्रेंड्स लोगों की शादी हुई है, जिनकी इतनी इतनी दाढ़ी है, सारा दिन दाढ़ी में से जुएं निकालती रहती हैं। --आईएएनएस एमएसके/एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in