naresh-patel-will-soon-join-congress-meets-raghu-sharma
naresh-patel-will-soon-join-congress-meets-raghu-sharma

नरेश पटेल जल्द होगें कांग्रेस में शामिल, रघु शर्मा से की मुलाकात

नई दिल्ली, 19 मई (आईएएनएस)। गुजरात के पाटीदार समाज के वरिष्ठ नेता नरेश पटेल जल्द ही कांग्रेस में शामिल होगें। गुरुवार को उन्होंने गुजरात कांग्रेस प्रभारी रघु शर्मा के मुलाकात की। नरेश पटेल के साथ कांग्रेस नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री भरत सोलंकी ने भी रघु शर्मा से मुलाकात की। इस दौरान गुजरात प्रदेश अध्यक्ष जगदीश ठाकुर रघु शर्मा के साथ मौजूद रहे। दरअसल यह उम्मीद पहले से लगाई जा रही थी हार्दिक पटेल यह कांग्रेस छोड़ने के बाद नरेश पटेल जल्द ही कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं। ऐसे में हार्दिक पटेल की कांग्रेस छोड़ने के बाद नरेश पटेल की कांग्रेस नेताओं के संग ये पहली बैठक रही। अब सहमति बनने के बाद जल्दी नरेश पटेल कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से दिल्ली पहुंच कर मुलाकात करेंगे। कांग्रेस सूत्रों के अनुसार अगले कुछ ही दिनों में नरेश पटेल दिल्ली पहुंचकर कांग्रेस कार्यालय में पार्टी में शामिल होंगे। गुजरात कांग्रेस प्रभारी डॉ रघु शर्मा ने गुरुवार सुबह नरेश पटेल से लंबी मुलाकात की है। जिसके बाद ये सहमति बनी है। एक दिन पहले ही हार्दिक पटले के इस्तीफे पर गुजरात कांग्रेस के प्रभारी रघु शर्मा ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा था कि नरेश पटेल के कांग्रेस में शामिल होने की चर्चा से हार्दिक पटेल राजनीतिक रूप से असुरक्षित महसूस कर रहे थे जबकि काफी कम उम्र में पार्टी ने उन्हें प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष बना कर बड़ी जिम्मेदारी दी थी। वहीं गुजरात कांग्रेस के अध्यक्ष जगदीश ठाकुर भी नरेश पटेल को पार्टी में शामिल करने की चचार्ओं को स्वीकार चुके हैं। उन्होंने कहा था, कांग्रेस नरेश पटेल का स्वागत करने के लिए तैयार है। फैसला नरेश पटेल को करना है। हमने पहले भी उनके साथ चचार्एं की हैं और पार्टी में शामिल होने की अपील की है, लेकिन आखिरी फैसला केवल उनका ही होगा। गौरतलब है कि गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस आदिवासी, दलित, अल्पसंख्यकों के साथ पाटीदार मतदाताओं को भी साधने का प्रयास कर रही है। कांग्रेस नेता भरत सिंह सोलंकी का गुट लंबे समय से खोडलधाम के मुख्य ट्रसटी नरेश पटेल के साथ संपर्क में है और उनको कांग्रेस में लाने की भरसक कोशिश कर रहा है, लेकिन कांग्रेस में अहम ओहदे को लेकर बात नहीं बन पाई है। दरअसल, गत विधानसभा चुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री शंकर सिंह वाघेला ने कांग्रेस के समक्ष उन्हें मुख्यमंत्री का उम्मीदवार या चुनाव प्रचार समिति का अध्यक्ष बनाने की शर्त रखी थी। कांग्रेस इस पर राजी नहीं हुई और अंतत: वाघेला को कांग्रेस से बाहर जाना पड़ा। नरेश पटेल की नजर भी इन्हीं दो पदों पर है, लंबे समय से हार्दिक भी कांग्रेस में काम नहीं दिए जाने की शिकायत करते रहे। --आईएएनएस पीटीके/एमएसए

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in