चकदा में कथित तौर पर बंदूक लेकर घूम रहे निर्दल उम्मीदवार गिरफ्तार

naked-candidate-arrested-for-allegedly-carrying-a-gun-in-chakda
naked-candidate-arrested-for-allegedly-carrying-a-gun-in-chakda

कोलकाता, 17 अप्रैल (हि.स.)। शनिवार को पांचवें चरण के मतदान के दौरान नदिया जिले के चकदा में मतदान केंद्र के पास कथित तौर पर बंदूक लेकर घूम रहे निर्दलीय उम्मीदवार कौशिक भौमिक को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया है। मतदान की शुरुआत के बाद चकदा के तालतला इलाके में रामलाल एकेडमी हाई स्कूल के 44 और 45 नंबर मतदान केंद्र के पास निर्दलीय उम्मीदवार कौशिक भौमिक की जेब में बंदूक नजर आई थी। मीडिया में इसका वीडियो सामने आने के बाद चुनाव आयोग ने जिला प्रशासन से रिपोर्ट तलब की थी। उसी मामले में अपराह्न के समय पुलिस की टीम उनके घर पहुंची और उन्हें जबरदस्ती गोद में उठा कर थाने ले गई है। हालांकि इस बारे में कौशिक भौमिक ने कुछ और ही दावा करते हुए बताया कि वह मतदान केंद्र के पास गए थे, उसी समय कुछ अपराधियों पर नजर पड़ी जो बंदूक लेकर आम मतदाताओं को डरा रहे थे। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को साथ लेकर उन्होंने उन अपराधिक तत्वों का कथित तौर पर पीछा किया था जिसके बाद उन लोगों ने उन पर बंदूक फेंक कर हमला किया। सफेद कुर्ता और पजामा पहने भौमिक ने दावा किया कि उसी बंदूक को उठाकर वह जेब में रखे थे और जमा करने के लिए पुलिस के पास जा रहे थे। बंदूक उनकी नहीं है। उन्हें फंसाया जा रहा है। स्थानीय लोगों ने भी बताया है कि सुबह से ही तृणमूल के लोग बंदूक लेकर लोगों को डरा रहे थे। जो अग्नेयास्त्र पुलिस ने बरामद किया है वह सिंगल सटर देसी बंदूक है। हिन्दुस्थान समाचार/ओम प्रकाश/सुनीत

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in