mukul-rai39s-wife-unwell-pm-modi-called
mukul-rai39s-wife-unwell-pm-modi-called

मुकुल राय की पत्नी अस्वस्थ, पीेएम मोदी ने फोन कर ली जानकारी

कोलकाता, 03 जून (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता मुकुल रॉय की बीमार पत्नी की सेहत की खबर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ली है। गुरुवार को उन्होंने रॉय को फोन किया और उनकी पत्नी की सेहत के बारे में हालचाल पूछा है। सूत्रों के मुताबिक पीएम मोदी मोदी ने गुरुवार को सुबह 10 बजे मुकुल रॉय को फोन किया था। उन्होंने कोरोना से संक्रमित पत्नी के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। उन्होंने राय के साथ दो मिनट तक बातचीत की। उल्लेखनीय है कि मुकुल रॉय की टीएमसी में वापसी की सुगबुगाहट के बीच बुधवार को सीएम ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी उनकी बीमार पत्नी से मिलने अस्पताल पहुंचे थे। मुकुल राय के पुत्र और बीजेपी नेता शुभ्रांशु ने हाल ही में एक सोशल मीडिया पोस्ट में केंद्र और राज्य सरकार के बीच विवाद में टीएमसी का समर्थन किया था। इसके बाद से ही मुकुल रॉय और शुभ्रांशु के टीएमसी में वापस लौटने के कयास लगाए जा रहे हैं। इस कयास का न तो मुकुल रॉय और ना ही उनके बेटे शुभ्रांशु रॉय द्वारा ही कोई खंडन किया गया है। चुनाव परिणाम के बाद टीएमसी से बीजेपी में आए कई नेता वापसी की फरियाद कर चुके हैं। दूसरी तरफ बुधवार को ही प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष भी मुकुल रॉय की पत्नी की सेहत के बारे में खबर लेने के लिए अस्पताल गए थे। हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश/मधुप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in