वीआईपी के मुकेश सहनी का चिराग को लेकर छलका दर्द, कहा, उनकी यूज एंड थ्रो की रही है नीति

mukesh-sahni-of-vip-spilled-the-pain-about-the-lamp-said-his-policy-of-use-and-throw-has-been
mukesh-sahni-of-vip-spilled-the-pain-about-the-lamp-said-his-policy-of-use-and-throw-has-been

पटना, 4 अप्रैल (आईएएनएस)। विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने सोमवार को लोजपा (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान के बहाने भाजपा पर निशाना साधा है। चिराग के दिल्ली स्थित सरकारी आवास खाली कराने को लेकर उन्होंने भाजपा को घेरते हुए कहा कि भाजपा की नीति ही यूज एंड थ्रो की रही है। एनडीए से निकाले जाने पर सहनी लगातार भाजपा पर निशाना साध रहे हैं। सहनी ने कहा कि आखिर एक साल पहले पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान को पद्म पुरस्कार से सम्मानित किया था और आज उनकी ही पत्नी को घर से बाहर निकाल दिया गया। सहनी ने कहा कि चिराग पासवान के पिता आज भी दलितों के दिलों में बसते हैं और आज उनके पुत्र और पत्नी को बेघर कर दिया गया। चिराग खुद कह रहे हैं कि उन्हें तो घर खाली करना ही था, लेकिन बेइज्जत कर घर से निकाला गया। रामविलास पासवान की तस्वीर घर के बाहर फेंक दी गई। बिहार के पूर्व मंत्री ने कहा कि हमारे साथ क्या हुआ, यह सबको पता है। उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि सत्ता तक पहुंचने के लिए किसी का यूज तो करते हैं, लेकिन जब वह अपना हक मांगते हैं तो उन्हें फेंक देते हैं। बिहार के बोचहा विधानसभा उपचुनाव में वीआईपी अकेले चुनाव मैदान में उतरी है। भाजपा भी यहां चुनाव लड़ रही है। --आईएएनएस एमएनपी/एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in