more-than-386-lakh-new-cases-of-corona-occurred-in-last-24-hours-in-the-country-3498-people-died
more-than-386-lakh-new-cases-of-corona-occurred-in-last-24-hours-in-the-country-3498-people-died

देश में पिछले 24 घंटों में आए कोरोना के 3.86 लाख से ज्यादा नए मामले, 3498 लोगों की हुई मौत

-देश में रिकवरी रेट 81.99 फीसद हुआ नई दिल्ली, 30 अप्रैल (हि.स.)। देश में कोरोना के नए मामले बढ़ने का सिलसिला जारी है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 3,86,452 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना से 3498 लोगों की मौत हो गई। पिछले 24 घंटे 2,97,540 मरीज स्वस्थ हुए है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में अबतक कोरोना के कुल 1,87,62,976 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, इस बीमारी से अबतक 2,08,330 लोगों की मौत हो चुकी है। एक्टिव मरीजों की संख्या 31,70,228 है। वहीं, राहत भरी खबर है कि कोरोना से अबतक 1,53,84,418 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। लगातार घट रहा है रिकवरी रेट कोरोना के बढ़ते मामलों के साथ घटता रिकवरी रेट चिंता का विषय बना हुआ है। पिछले कई दिनों से देश के रिकवरी रेट में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। पिछले 24 घंटे में देश का रिकवरी रेट घटकर 81.99 प्रतिशत हो गया है। पिछले 24 घंटे में किए गए 19 लाख से अधिक टेस्ट आईसीएमआर के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 19 लाख से अधिक टेस्ट किए जा चुके हैं। 29 अप्रैल को 19,20,107 टेस्ट किए गए। देश में अबतक कुल 28,63,92,086 टेस्ट किए जा चुके हैं। हिन्दुस्थान समाचार/ विजयालक्ष्मी

Related Stories

No stories found.