more-than-108-crore-people-will-be-vaccinated-by-december-in-the-country-javadekar
more-than-108-crore-people-will-be-vaccinated-by-december-in-the-country-javadekar

देश में दिसंबर तक 108 करोड़ से ज़्यादा लोगों को लगाई जाएगी वैक्सीन : जावड़ेकर

नई दिल्ली, 28 मई (हि. स.)। केंद्रीय मंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रकाश जावड़ेकर ने कहा है कि दिसंबर तक देश में 108 करोड़ से ज्यादा लोगों को कोरोना की रोकथाम के लिए वैक्सीन (टीका) लगा दी जाएगी। जावड़ेकर ने शुक्रवार को एक वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के बयान की आलोचना करते हुए कहा कि कांग्रेस नेता द्वारा टीकाकरण के सम्बंध में भय उत्पन्न किया जा रहा है। राहुल ने एक प्रेस कांफ्रेंस में केंद्र पर आरोप लगाया था कि टीकाकरण को लेकर मोदी सरकार की कोई नीति नहीं है। इसके जवाब में जावड़ेकर ने कहा कि दिसंबर तक भारत में 216 करोड़ नए टीके आएंगे, जो कि 108 करोड़ से भी अधिक लोगों को लगाए जाएंगे। कोरोना महामारी से लड़ने हेतु भारत सबसे अधिक वैक्सीन डोज़ देने वाला दूसरा देश है, जो कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व से ही संभव हो पाया है। उन्होंने कहा कि भारत की जनता को वैक्सीन लगाने का कार्यक्रम 2021 में ही दिसंबर के महीने तक समाप्त हो जाएगा। हिंदुस्थान समाचार/अजीत

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in