monthly-rains-will-be-normal-in-july-imd
monthly-rains-will-be-normal-in-july-imd

जुलाई में सामान्य रहेगी मासिक बारिश : आईएमडी

नई दिल्ली, 1 जुलाई (आईएएनएस)। उत्तर पश्चिमी भारत में भीषण गर्मी की लहर के बीच मौसम अधिकारियों ने गुरुवार को कहा कि पूरे देश में जुलाई में मासिक बारिश सामान्य रहने की संभावना है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने जुलाई 2021 में दक्षिण-पश्चिम मॉनसून वर्षा का पूवार्नुमान लगाया है। आईएमडी के अनुसार, जुलाई 2021 में समग्र भारत में मासिक वर्षा सामान्य (दीर्घावधि औसत की तुलना में 94 प्रतिशत से 106 प्रतिशत) के आसपास रहने की संभावना है। मौसम पूवार्नुमान से जुड़े वैश्विक मॉडल संकेत कर रहे हैं कि प्रशांत महासागर में भूमध्य रेखा के पास अल नीनो सदर्न ओषिलेशन (ईएनएसओ) तटस्थ स्थिति में है और यह स्थितियां आने वाले दिनों में भी जारी रहेंगी। इसके अलावा जुलाई से सितंबर 2021 के बीच हिन्द महासागर पर इंडियन ओशन डायपोल (आईओडी) के नकारात्मक स्थितियों में जाने की संभावना प्रबल हो रही है। चूंकि प्रशांत और हिंद महासागरों पर समुद्र की सतह के तापमान की स्थिति को भारतीय मानसून पर मजबूत प्रभाव के लिए जाना जाता है, आईएमडी इन महासागरीय घाटियों पर समुद्री सतह की स्थिति के विकास की सावधानीपूर्वक निगरानी कर रहा है। --आईएएनएस एकेके/एसजीके

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in