मोहन भागवत ने पूछा, कोरोना आपदा में स्वयंसेवकों ने किस प्रकार सेवा की

Mohan Bhagwat asked, how did the volunteers serve in the Corona disaster
Mohan Bhagwat asked, how did the volunteers serve in the Corona disaster

बुलंदशहर, 17 जनवरी (हि.स.)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ(आरएसएस) के तीन दिवसीय प्रांतीय बैठक के दूसरे दिन सरसंघचालक डाॅ. मोहनराव भागवत ने कोरोना काल में स्वयंसेवकों द्वारा किए गए सेवा कार्यों की जानकारी ली। उन्हें बताया गया कि स्वयंसेवकों ने आपदा के दौरान कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए जरूरतमंदों की सहायता की। शिकारपुर क्षेत्र के खंडवाया स्थित रज्जू भैया सैनिक स्कूल में आरएसएस की तीन दिवसीय प्रांतीय बैठक चल रही है। इसमें मेरठ प्रांत के 14 प्रशासनिक जिलों के पदाधिकारी भाग ले रहे हैं। रविवार को दूसरे दिन सरसंघचालक डाॅ. मोहनराव भागवत ने पदाधिकारियों की बैठक ली और संवाद किया। सरसंघचालक ने कहा कि कोरोना महामारी में स्वयंसेवकों ने किस तरह से समाज और राष्ट्र की सेवा की। इसपर उन्हें बताया गया कि स्वयंसेवकों ने आपदा के दौरान कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए भूखों को भोजन कराया और जरूरतमंदों की मदद को आगे आए। मेरठ प्रांत में स्वयंसेवकों ने सावधानी बरतते हुए सेवा कार्य किए और लोगों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए जागरूक किया। पदाधिकारियों ने बताया कि देश पर किसी भी तरह का संकट आने पर स्वयंसेवक कमर कसकर उससे निपटने में हमेशा आगे रहे हैं और भविष्य में भी आगे रहेंगे। सोमवार को प्रांतीय शिविर का समापन होगा और इसके बाद सरसंघचालक बुलंदशहर से वृदावंन में ब्रज प्रांत की बैठक में भाग लेने के लिए चले जाएंगे। इस मौके पर क्षेत्र प्रचारक आलोक कुमार, प्रांत प्रचारक धनीराम, प्रांत प्रचार प्रमुख सुरेंद्र सिंह, प्रांत कार्यवाह फूल सिंह आदि मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप/राजेश-hindusthansamachar.in

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in