मप्र में अल्पसंख्यक युवाओं ने भाजपा को समर्पण निधि के लिए राशि सौंपी

minority-youth-in-mp-handed-over-amount-to-bjp-for-surrender-fund
minority-youth-in-mp-handed-over-amount-to-bjp-for-surrender-fund

भोपाल, 13 फरवरी (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश से भाजपा के लिए यह अच्छी खबर आई है, क्योंकि यहां के अल्पसंख्यक युवा भी समर्पण निधि के सहयोगी बने हैं। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा की मौजूदगी में बैरसिया विधानसभा क्षेत्र में अल्पसंख्यक युवाओं ने समर्पण निधि के लिए राशि सौंपी। भाजपा द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि से समर्पण निधि संग्रह अभियान शुरू किया है। इसमें पार्टी के कार्यकर्ता से लेकर वरिष्ठ नेता और विभिन्न वर्गों के लेाग सहयोग कर रहे हैं। भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष शर्मा रविवार को बैरसिया में आयोजित कार्यक्रम में पार्टी के अल्पसंख्यक युवाओं ने अपनी ओर से समर्पण निधि के लिए राशि सौंपी। समर्पण निधि देने वाले युवा रियाज खान और बशीर अली ने कहा कि वें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के व्यक्तित्व और उन्होंने जो काम किए हैं, उनसे वे प्रभावित हुए हैं। प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजनाओं के कारण अल्पसंख्यक बहनों के साथ मुस्लिम युवा भी भाजपा के साथ जुड़ रहा है। अल्पसंख्यकों को वोट बैंक समझने वाली पार्टियों के मुंह पर यह करारा तमाचा है। प्रदेशाध्यक्ष शर्मा रविवार को बैरसिया विधानसभा के परवलिया सड़क मंडल के बूथ क्रमांक 242, 243 व 244 में एवं नरसिंहगढ़ विधानसभा के कुरावर मंडल के बूथ क्रमांक 268 में समर्पण निधि संग्रह अभियान के कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि बूथ विस्तारक योजना में मध्य प्रदेश के 90 प्रतिशत बूथ डिजिटल हो चुके हैं। ये महत्वपूर्ण कार्य हमारे सभी भाजपा के पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों समेत बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं के समर्पणभाव से ही संभव हुआ है। उन्होंने आगे कहा कि भाजपा के आधार स्तंभ कुशाभाऊ ठाकरे ने विषम परिस्थिति में अपने जीवन का हर पल संगठन के विस्तार और नए कार्यकर्ताओं को गढ़ने में समर्पित किया। हमारी जिम्मेदारी बनती है कि उनके महान विचारों को अंगीकार कर संगठन को और सशक्त बनाने में अपना कर्तव्य निभाएं। बीते दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात में पन्ना प्रमुखों से संवाद किया था। मैं भी अपने बूथ पर पन्ना प्रमुख बना हूं, भाजपा में पन्ना प्रमुख कोई सामान्य या विशिष्ट नहीं होता, बल्कि सब सामान होते हैं। बूथ सशक्त करने में सबसे अहम योगदान पन्ना प्रमुख का होता है। --आईएएनएस एसएनपी/एसजीके

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in