member-of-legislative-council-provided-50-beds-to-sitamarhi-district
member-of-legislative-council-provided-50-beds-to-sitamarhi-district

विधान पार्षद सदस्य ने सीतामढ़ी जिले को 50 बेड उपलब्ध कराया

आदित्यानंद सीतामढ़ी, 02 मई (हि.स.)। कोरोना की दूसरी लहर से बिहार में कोहराम मचा हुआ है। कोरोना से बिगड़ते हालात को देखते हुए विधान पार्षद सदस्य मो. फारुख शेख लोगों की मदद के लिए सामने आए हैं। अपने निजी कोष से एमएलसी फारुख शेख ने सीतामढ़ी जिले को 50 बेड उपलब्ध कराया है। फारुख शेख बिहार के पहले वैसे एमएलसी हैं जिन्होंने अपने निजी कोष से बेड उपलब्ध कराया। इस वैश्विक महामारी में लोगों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो सके इसे लेकर उन्होंने पहल की है। एमएलसी फारुख शेख ने बताया कि कोरोना महामारी में मरीजों को चिकित्सीय सुविधा मिले इसे लेकर उन्होंने यह कदम उठाया है। कोरोना से जारी जंग में इसके अलावे और भी जरूरत आएगी तो उसके लिए वे सदैव तत्पर रहेंगे। उन्होंने बताया कि इस महामारी से लोगों की जान बचायी जा सके इसके लिए हर संभव कोशिशें की जा रही है। संसाधनों के अभाव में किसी की जान ना जाए इसके लिए तत्काल 50 बेड उपलब्ध कराया गया है। अस्पताल में हर तरह की सुविधा मुहैया हो इसके लिए वे प्रयासरत हैं। एमएलसी मो.फारुख शेख के निजी सचिव सरोज कुमार राय ने सीतामढ़ी एडीएम महेश कुमार दास को 50 बेड सौंपा। इस मौके पर डॉ.आर.के.यादव, नोडल पदाधिकारी अवनिश कुमार, मो. जलालुद्दीन खान एवं शिवहर सोशल मीडिया प्रभारी संजीव यादव भी मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in