massive-fire-in-sariska-tiger-reserve---lok-sabha-speaker-birla-instructed-for-active-efforts-to-extinguish-the-fire
massive-fire-in-sariska-tiger-reserve---lok-sabha-speaker-birla-instructed-for-active-efforts-to-extinguish-the-fire

सरिस्का टाइगर रिजर्व में भीषण आग - लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने आग बुझाने के लिए सक्रिय प्रयास के दिए निर्देश

आपको बता दें कि, राजस्थान के मशहूर सरिस्का टाइगर रिजर्व के जंगलों में लगी भीषण आग को बुझाने के लिए एयरफोर्स हेलीकॉप्टरों का इस्तेमाल कर रही है। राजस्थान से जुड़े अन्य मुद्दों के तहत बैठक में मुकुंदरा टाइगर रिजर्व को लेकर भी चर्चा की गई, जिसमें यह तय किया गया कि अप्रैल में मुकुंदरा टाइगर हिल्स रिजर्व में बाघ को छोड़ा जाएगा। बताया जा रहा है कि अप्रैल के अंत तक मुकुंदरा में सफारी प्रारंभ होने की भी संभावना है। इसके साथ ही मुकुंदरा में ट्रायल बेसिस पर चीते को भी लाने का प्रयास किया जाएगा। मुकुंदरा में गांवों के विस्थापन के लिए केंद्र से राशि मिलने की भी बात कही गई। बैठक में यह बताया गया कि रामगढ़ टाइगर रिजर्व का नोटिफिकेशन अप्रैल के महीने में ही निकल सकता है। बैठक में बूंदी के जैत सागर तथा कोटा में चंबल की अपस्ट्रीम में बोटिंग पर भी चर्चा की गई और कुंभलगढ़ में एनटीसीए से मिली आपत्तियों को भी जल्द दूर करने के निर्देश दिए गए। कुंभलगढ़ में ईको सेंसेटिव जोन के दायरे को कम करने पर भी चर्चा हुई और बताया जा रहा है कि राज्य सरकार इस मामले में फिर से केंद्र सरकार को पत्र लिखने जा रहा है। ओम बिरला ने इस मामले को संवेदनशीलता के साथ देखने का निर्देश अधिकारियों को दिया है। नई दिल्ली स्थित संसद भवन परिसर में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के कक्ष में हुई इस बैठक में केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव के साथ-साथ राज्य सभा सांसद ओम माथुर और राजसमंद से लोकसभा सांसद दीया कुमारी भी मौजूद रहीं। --आईएएनएस एसटीपी/एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in