many-including-the-president-and-the-prime-minister-mourn-the-nashik-incident
many-including-the-president-and-the-prime-minister-mourn-the-nashik-incident

नासिक की घटना पर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री समेत कइयों ने शोक व्यक्त किया

नई दिल्ली, 21 अप्रैल (हि.स.)। राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समेत कई महत्वपूर्ण लोगों ने बुधवार को नासिक के एक अस्पताल में ऑक्सीजन के रिसाव के कारण मरीजों की मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया है। राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने ट्वीट कर कहा है कि नासिक में अस्पताल के ऑक्सीजन टैंक में गैस लीक होने के कारण मरीजों की मृत्यु होने की दुर्भाग्यपूर्ण घटना से बेहद व्यथित हूं। इस हादसे में अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति मेरी गहरी शोक संवेदनाएं। मैं सभी अन्य मरीजों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। इस घटना पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा, “नासिक के एक अस्पताल में ऑक्सीजन टैंक रिसाव की वजह से हुआ हादसा दिल दहला देने वाला है। उससे होने वाले जानमाल के नुकसान से गहरा दुख पहुंचा है। इस दुख की घड़ी में शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं।” वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी ट्वीट कर दुख प्रकट किया है। उन्होंने कहा, “नासिक के एक अस्पताल में ऑक्सीजन लीक होने से हुई दुर्घटना का समाचार सुन व्यथित हूं। इस हादसे में जिन लोगों ने अपनों को खोया है उनकी इस अपूरणीय क्षति पर अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। बाकी सभी मरीजों की कुशलता के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूं।” कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी ट्वीट कर कहा, “नासिक के जाकिर हुसैन अस्पताल में मरीजों की मौत की खबर बेहद दुखद है। पीड़ित परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना। मैं राज्य सरकार और पार्टी कार्यकर्ताओं से हर संभव सहायता प्रदान करने की अपील करता हूं।” उल्लेखनीय है कि नासिक स्थित डॉक्टर जाकिर हुसैन अस्पताल में ऑक्सीजन टैंक लीक हो गया । हादसे में 22 मरीजों की मौत हो गई है। वहीं, 12 लोगों की हालत गंभीर है। जिस वक्त यह हादसा हुआ अस्पताल में 171 मरीज भर्ती थे। हिन्दुस्थान समाचार/अजीत

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in