many-hands-are-growing-to-help-the-corona-patients-in-the-suburbs-of-hooghly-district
many-hands-are-growing-to-help-the-corona-patients-in-the-suburbs-of-hooghly-district

हुगली जिले के उपनगरीय इलाकों में कोरोना मरीजों के मदद को बढ़ रहे हैं कई हाथ

हुगली, 20 मार्च (हि. स.)। पश्चिम बंगाल के साथ हुगली जिले में कोरोना मरीजों के आंकड़े लगातार बढ़ रहे हैं। लेकिन इसी बीच जिले में कोरोना मरीजों की मदद करने वालों की भी कमी नहीं है। हुगली जिले के उपनगरीय इलाकों में कई नगरपालिकाएं, सामाजिक संस्थाएं और राजनीतिक नेतृत्व कोरोना मरीजों की सेवा के लिए आगे आ रहे हैं और दिन-रात बिना थके कोरोना मरीजों को विभिन्न परिसेवाएं दे रहे हैं। श्रीरामपुर और आसपास के इलाकों में कोरोना मरीजों की सेवा के लिए 'सबुज सैनिक' नामक टीम का गठन किया गया है जिसका नेतृत्व श्रीरामपुर नगरपालिका के पूर्व पार्षद संतोष उर्फ पप्पू सिंह कर रहे है। गुरुवार को "हिन्दुस्थान समाचार" से खास बातचीत के दौरान संतोष सिंह ने बताया कि श्रीरामपुर के सबुज सैनिक टीम में दो दर्जन से अधिक वोलेंटियर हैं जो लगातार इलाके के कोरोना मरीजों की नि:शुल्क सेवा कर रहे हैं। कोरोना मरीजों कर लिए एम्बुलेंस, उनके घर और आसपास के इलाके को सैनिटाइज और कोरोना मरीजों के लिए भोजन, दावा और ऑक्सीजन की व्यवस्था सबुज सैनिक कर रहे हैं। कोरोना से किसी की मौत होने पर उसके लिए शव वाहन की व्यवस्था भी सबुज सैनिक कर रहे हैं। संतोष सिंह ने बताया कि कोरोना के खत्म होने तक सबुज सैनिक मरीजों की सेवा करते रहेंगे। वहीं रिसड़ा नगरपालिका भी कोरोना मरीजों की सेवा करने में पीछे नहीं है। रिसड़ा नगरपालिका के चेयरमैन विजय सागर मिश्रा ने बताया कि कोविड मरीजों के लिए रिसड़ा सेवासदन अस्पताल में 50 बेड का सेफ होम बनाया गया है। इसके अलावा रिसड़ा में दो ऑक्सीजन पार्लर भी बनाये गए हैं और रिसड़ा नगरपालिका की एम्बुलेंस दिन रात कोरोना मरीजों को सेवा दे रही है। कोरोना मृतकों के लिए शव वाहन की व्यवस्था भी नगरपालिका ने की है। वहीं रिसड़ा में शोभा जीव कल्याण ट्रस्ट कोरोना मरीजों के घर घर जाकर भोजन पहुंचाने का काम कर रहा है। रक्तदान का अर्धशतक लगा चुके शोभा जीव कल्याण ट्रस्ट के कर्णधार सनी सिंह ने बताया कि हमारे यहां रोज कोरोना मरीजों के लिए भोजन बनता है और हमारे वॉलिंटियर्स उन्हें कोरोना मरीजों के घर तक पहुंचा देते हैं। ऐसा करके हमें बहुत शांति मिलती है। जब तक सामर्थ्य हैं मैंं कोरोना मरीजों की सेवा करता रहूंगा। वहीं मारवाड़ी युवा मंच की रिसड़ा शाखा की ओर से पवन पेड़ीवाल ने बताया कि वर्तमान समय में मारवाड़ी युवा मंच तीन ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और तीन ऑक्सीजन सिलिंडरों के साथ कोरोना मरीजों की सेवा में डटा हुआ है। वहीं कानाईपुर ग्राम पंचायत इलाके में भी सबुज सैनिक पंचायत प्रधान अच्छेलाल यादव के नेतृत्व में कोरोना मरीजों की सेवा कर रहे हैं। चांपदानी नगरपालिका की ओर से भी कोरोना मरीजों की सेवा के लिए विशेष व्यवस्थाएं की हैं। हिन्दुस्थान समाचार/धनंजय/गंगा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in