महामारी के बीच सकारात्मक संदेश देंगे मोहन भागवत, अजीम प्रेमजी सहित कई हस्तियां

many-celebrities-including-mohan-bhagwat-azim-premji-will-give-positive-messages-amid-the-epidemic
many-celebrities-including-mohan-bhagwat-azim-premji-will-give-positive-messages-amid-the-epidemic

नई दिल्ली, 10 मई (आईएएनएस)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) सहित कई सामाजिक संगठनों की ओर से गठित कोविड रिस्पांस टीम (सीआरटी) ने कोरोना महामारी के बीच समाज में सकारात्मक वातावारण बनाने के लिए 11 से 15 तक विशेष व्याख्यान श्रृंखला आयोजित करने की पहल की है। पॉजिटिविटी अनलिमिटेड : हम जीतेंगे नामक यह व्याख्यान श्रृंखला अक्षय तृतीय के अवसर पर मंगलवार से शुरू होगी। व्याख्यान को संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत, सद्गुरु जग्गी वासुदेव, आचार्य प्रमाणसागर, श्री श्री रविशंकर, अजीम प्रेमजी, शंकराचार्य विजयेंद्र सरस्वती, पद्म विभूषण सोनल मानसिंह, आचार्य विद्यासागर, महंत संत ज्ञानदेव सिंह संबोधित करेंगे। समापन 15 मई को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत के संबोधन के साथ होगा। व्याख्यान श्रृंखला का प्रसारण प्रतिदिन शाम 4.30 बजे से 5.00 बजे विश्व संवाद केंद्र भारत के सोशल मीडिया पेज पर होगा। पहले दिन सद्गुरु जग्गी वासुदेव और जैन मुनि आचार्य प्रमाणसागर संबोधन करेंगे। दूसरे दिन 12 मई को श्री श्री रविशंकर और प्रसिद्ध उद्योगपति अजीम प्रेमजी संबोधन करेंगे। ऑनलाइन श्रृंखला में प्रत्येक दिन 30 मिनट से अधिक समय तक, आध्यात्मिकता, धार्मिक चर्चा, मानसिक स्वास्थ्य से लेकर जीवन को मजबूत बनाने जैसे विभिन्न पहलुओं को श्रेष्ठ वक्ताओं द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा। विचार मंथन व्याख्यान श्रृंखला के पीछे का मूल विचार कोविड-19 के पश्चात समाज से डर, निराशा, लाचारी और नकारात्मकता को दूर करने के लिए आत्मविश्वास पैदा करना और कोविड-19 के बाद लोगों को आगामी प्रयासों के लिए प्रेरित करना है। --आईएएनएस एनएनएम/एसजीके

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in