mann-ki-baat-light-house-has-unique-importance-in-tourism-pm-modi
mann-ki-baat-light-house-has-unique-importance-in-tourism-pm-modi

मन की बात: पर्यटन में लाइट हाउस का अनूठा महत्व है: प्रधानमंत्री मोदी

नई दिल्ली, 28 मार्च (हि.स)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को अपने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में गुजरात के सुरेन्द्र नगर स्थित जिन्झुवाड़ा ‘लाइट हाउस’ का जिक्र करते हुए पर्यटन को बढ़ावा देने में इसके महत्व को रेखांकित किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि देश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए भारत में 71 लाइट हाउस को चिन्हित किया गया है। उन्होंने कहा कि इन सभी लाइट हाउस में उनकी क्षमताओं के मुताबिक संग्रहालय, एम्पी-थियेटर, ओपन थियेटर, कैफेटेरिया, चिल्ड्रन पार्क, इको फ्रेंडली कॉटेज आदि तैयार किये जाएंगे। अपने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने कहा कि मैंने पर्यटन के विभिन्न पहलुओं पर अनेक बार बातें की हैं, लेकिन लाइट हाउस पर्यटन के लिहाज से अनूठे होते हैं। अपनी भव्य संरचनाओं के कारण लाइट हाउस हमेशा से लोगों के लिए आकर्षण के केंद्र रहे हैं। आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 'मन की बात' के 75वें कार्यक्रम में देशवासियों से संवाद कर रहे थे। हिन्दुस्थान समाचार/ब्रजेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in