mamta39s-statement-against-central-force-provoking-her-frustration-bjp
mamta39s-statement-against-central-force-provoking-her-frustration-bjp

सेंट्रल फोर्स के खिलाफ उकसाने वाला ममता का बयान उनकी हताशा: भाजपा

कोलकाता, 07 अप्रैल (हि.स.)। पश्चिम बंगाल चुनाव के दौरान एक जनसभा में ममता बनर्जी के सेंट्रल फोर्स के खिलाफ लोगों उकसाने वाले बयान पर भारतीय जनता पार्टी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। भाजपा ने उनके बयान को उनकी हताशा बताया। बुधवार को 'हिन्दुस्थान समाचार' से विशेष बातचीत में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष और लीगल सेल के सदस्य प्रताप बनर्जी ने कहा कि ममता बनर्जी को अपनी हार का अहसास हो चुका है और इसीलिए हताशा में वे अनाप-शनाप बक रही हैं। प्रताप ने कहा कि ममता बनर्जी इस बात को भलीभांति समझ चुकी हैं कि बंगाल के लोग खुलकर भारतीय जनता पार्टी को वोट दे रहे हैं और इस बार उनकी सरकार नहीं रहेगी। उन्हाेंने कहा कि नंदीग्राम में अपनी संभावित हार के साथ पूरे राज्य में पार्टी के उम्मीदवारों की शिकस्त का अहसास ममता बनर्जी को है, इसलिए फ्रस्ट्रेशन में कुछ भी बोल रही हैं। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी की गुंडागर्दी करने की रीति ही रही है और अब वे बेशर्मी से इसका सरेआम प्रदर्शन भी कर रही हैं लेकिन इसका कोई लाभ नहीं होगा। बंगाल की जनता उन्हें समझ चुकी है और इस बार बदलाव के लिए मतदान हो रहा है। ममता बनर्जी के बर्ताव पर चुनाव आयोग की निष्क्रियता को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में प्रताप बनर्जी ने कहा कि आयोग को क्या करना है, वह हम नहीं कह सकते क्योंकि हमारा काम शिकायत करना है। हम ममता बनर्जी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराएंगे। हमें भरोसा है कि चुनाव आयोग निश्चिततौर पर कानून के मुताबिक कदम उठाएगा। हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in