mamta-government-made-purulia-a-victim-of-backwardness-modi
mamta-government-made-purulia-a-victim-of-backwardness-modi

ममता सरकार ने पुरूलिया को पिछड़ेपन का शिकार बनाया : मोदी

पुरूलिया, 18 मार्च (हि स)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को पुरुलिया में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए राज्य की ममता बनर्जी सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी सरकार ने पिछले दस सालों में पुरुलिया को पिछड़ेपन की ओर धकेल दिया। राज्य सरकार की भेद-भव वाले रवैये की वजह से पुरुलिया में जल संकट की स्थिति पैदा हुई। उन्होंने कहा कि पानी की जिस किल्लत का सामना पुरुलिया वासियों को करना पड़ रहा है, उसके लिए राज्य सरकार जिम्मेदार है। इस सरकार ने पुरुलिया को पूरी तरह से उपेक्षित रखा । पीएम ने कहा कि पिछले 10 सालों के कार्यकाल में तृणमूल सरकार पुरुलिया में एक पुल तक नहीं बना सकी और आज विकास की बातें कर रही है। उन्होंने कहा कि पुरुलिया को जल संकट से उबारना हमारी पहली प्राथमिकता होगी। प्रधानमंत्री ने कहा कि 2 मई के बाद जब बंगाल में भाजपा की सरकार बनेगी तो राज्य के विकास की गति को तेजी दी जाएगी। राज्य में केंद्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे विकास कार्यों का उल्लेख करते हुए पीएम ने कहा कि केंद्र के साथ राज्य में भी भाजपा की सरकार बनने से बंगाल का चहुमुखी विकास होगा। जंगलमहल के लोगों का जीवन स्तर सुधारने की प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए पीएम ने कहा इस पूरे क्षेत्र में रहने वाले लोगों के लिए आधारभूत सुविधाओं के साथ-साथ रोजगार के अवसर भी उपलब्ध कराए जाएंगे। पीएम ने अपने संबोधन की शुरुआत बांग्ला भाषा में करते हुए कहा की रांगा माटी के देश में आकर मैं खुद को भाग्यवान महसूस कर रहा हूं। जारी...... हिन्दुस्थान समाचार /मधुप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in