mamta-fears-corona-will-increase-for-15-days-convened-all-religion-meeting
mamta-fears-corona-will-increase-for-15-days-convened-all-religion-meeting

ममता को आशंका : 15 दिनों तक बढ़ेगा कोरोना, बुलाई सर्वधर्म बैठक

कोलकाता, 06 मई (हि.स.)। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बंगाल में आगामी 15 दिनों तक कोविड-19 महामारी के तेज संक्रमण की आशंका जताई है। गुरुवार को राज्य सचिवालय में मीडिया से मुखातिब सीएम ने कहा कि 15 दिनों तक कोविड-19 के संक्रमण बढ़ने की आशंका है। इसलिए सभी लोग सावधानी से रहें और बचाव के लिए कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करें। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित कराने के लिए आगामी सोमवार, 10 मई को सर्वधर्म बैठक बुलाई है। इसके लिए उन्होंने मुख्य सचिव को निर्देश देते हुए कहा है कि हर धर्म के अनुयायियों को बुलाकर महामारी से बचाव के लिए लोगों को जागरूक करने हेतु प्रेरित किया जाएगा। ट्रेनी स्वास्थ्य कर्मियों की मदद लेगी सरकार मुख्यमंत्री ने नवान्न में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा, “इंटर्नशिप कर रहे फिजिशियन और नर्स को कार्य में लगाया जाएगा। इसकी वजह से मुझे 2000 से ज्यादा डॉक्टर और नर्स मिलेंगे। हम जिले में स्वास्थ्य सुरक्षा मित्र के नाम से डॉक्टरों का उपयोग करेंगे। बंगाल आने वालों का होगा कोविड टेस्ट उन्होंने कहा, “ निजी अस्पतालों में बिस्तरों की संख्या 40 फीसदी बढ़ाने का निर्देश दिया गया है। इसके लिए यह कहा गया है कि सरकारी और निजी अस्पतालों में बिस्तरों की संख्या में 2000 तक वृद्धि की जाएगी। अगले 15 दिनों में कोरोना संक्रमण में वृद्धि होगी। इसलिए मैं सभी को सावधान रहने के लिए कह रही हूं। मैं किसी को डरा नहीं रही हूं. सभी सावधान रहें। अगर कोई भी बंगाल में आता है, तो उसके पास पहले से निर्धारित कोविड प्रोटोकॉल के तहत आरटी-पीसीआर टेस्ट रिपोर्ट होनी चाहिए, अन्यथा हम उसका परीक्षण करेंगे।” सर्वधर्म बैठक बुलाने की वजह ममता बनर्जी ने कहा, " मैं जानती हूं कि लोकल ट्रेनों को बंद करने से कई समस्याएं होंगी। खासतौर पर बाहर जाने वाले लोगों को समस्या होगी। मैंने जिलाधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे देखें कि राशन सभी के लिए हो। मैं सभी पूजा कमेटी को सावधान रहने के लिए कह रही हूं। मैं सभी धर्मों के लोगों से अपील करती हूं कि आप भी इस मामले को देखें। जितना संभव हो सके, प्रार्थना घर में ही करेंगे, लेकिन जो संभव नहीं हैं वे सावधान रहें। मैं इमामों से कहूंगी कि आप सावधान रहें, ताकि धर्म का पालन करने में कोई समस्या न हो और लोगों का जीवन सही हो। कोई दिक्कत नहीं हो।” ममता बनर्जी ने मुख्य सचिव को सभी धर्मों के लोगों के साथ बैठक करने का निर्देश दिया। बैठक सोमवार को दोपहर बाद तीन बजे होगी। केंद्र सरकार पर वैक्सीन नहीं देने का आरोप ममता बनर्जी ने कहा कि हमने वैक्सीन के बारे में केंद्र सरकार को कई पत्र भेजे हैं लेकिन केंद्र सरकार हमें कोई जवाब नहीं दे रही है। राज्य में 105 सार्वजनिक और निजी अस्पतालों में ऑक्सीजन संयंत्र स्थापित किए जाएंगे। जूट उद्योग में 30 प्रतिशत उपस्थिति के साथ एक शिफ्ट में काम होगा। हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in