mamta-demands-the-remaining-stages-elections-to-be-held-simultaneously
mamta-demands-the-remaining-stages-elections-to-be-held-simultaneously

ममता ने की मांग : बाकी चरणों चुनाव हो एक साथ

कोलकाता, 15 अप्रैल (हि.स.)। पश्चिम बंगाल में तेजी से बढ़ते जा रहे कोविड-19 महामारी को आधार बनाकर ममता बनर्जी ने राज्य में बाकी बचे सभी चरणों के चुनाव एक साथ कराने की मांग की है। एक निजी चैनल को दिए साक्षात्कार में ममता ने कहा कि चुनाव आयोग ने आठ चरणों में मतदान कराने का निर्णय कर बंगाल का अपमान किया है। कोविड के कारण यदि बंगाल के चार चरणों को तीन या दो चरण कर दिया जाए, तो इस पर कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन यदि कोरोना के नाम पर चुनाव प्रचार पर रोक लगाई गई तो वह स्वीकार नहीं करेंगी। ममता बनर्जी ने कहा, "मैं पहले से कह रही हूं कि आठ चरण में बंगाल में चुनाव करने की जरूरत नहीं है। यह बंगाल का असम्मान है। केरल और तमिलनाडु में एक चरण में चुनाव हो सकता है तो बंगाल इतनी शांत जगह है। भाजपा प्लान कर आठ चरण में अपने हित के लिए चुनाव करा रही है। उन्होंने कहा कि पिछले साल से कोविड हुआ है। इस साल पहले से नजर रखना चाहिए था। केंद्र सरकार पहले से सावधानी बरतती तो अच्छा होता। नरेन्द्र मोदी सरकार का पीएम केयर्स फंड में करोड़-करोड़ रुपये लेने के बाद क्या हुआ ? इंजेक्शन नहीं दिया गया। कोविड वैक्सीन कितनी सही या कितनी गलत है? नहीं जानते हैं। फरवरी में प्रधानमंत्री को पत्र लिखा था कि वैक्सीन दें लेकिन प्रधानमंत्री ने जवाब नहीं दिया। मीटिंग बुलाकर केवल पब्लिसिटी करते हैं। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री की सभा में बाहर से लोगों को लाया जाता है। लोग बाहर से आ रहे हैं। कोविड लेकर आ रहे हैं। प्रधानमंत्री और एसपीजी लिखा रहने पर कोई चेक नहीं करता है। चुनाव आयोग हमारी बात नहीं सुनता है। केंद्र सरकार की बात सुनता है। हिन्दुस्थान समाचार/ ओम प्रकाश/रामानुज

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in