make-an-action-plan-for-destitute-women-in-the-state-on-the-lines-of-child-service-scheme-chief-minister
make-an-action-plan-for-destitute-women-in-the-state-on-the-lines-of-child-service-scheme-chief-minister

बाल सेवा योजना की तर्ज पर प्रदेश में निराश्रित महिलाओं के लिए बनाएं कार्ययोजना : मुख्यमंत्री

लखनऊ, 30 जून (आईएएनएस)। कोरोना का दंश झेल चुके पीड़ितों के लिए योगी सरकार मदद में जुटी है। कोरोना से बेसहारा हुए बच्चों की तरह ही सरकार अब निराश्रित महिलाओं को भी यूपी सरकार आर्थिक मदद देगी। इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना की तर्ज पर ही कार्ययोजना तैयार करने का निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को लोकभवन में टीम-9 के साथ उच्चस्तरीय बैठक में कोरोना संक्रमण की रोकथाम, इलाज की व्यवस्थाओं को और मजबूत करने के साथ ही विभिन्न गतिविधियों की समीक्षा की। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जनता को जागरूक करने के निर्देश के साथ ही उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण तमाम महिलाएं भी निराश्रित हुई हैं। उनके सामने अब आजीविका का संकट होगा। ऐसी महिलाओं की आजीविका के लिए समुचित प्रबंध किया जाना जरूरी है। निराश्रित महिलाओं के आर्थिक सहयोग के लिए प्रदेश सरकार सभी आवश्यक व्यवस्थाएं कराएगी। निराश्रित महिला पेंशन के लिए पात्र महिलाओं को पेंशन वितरण के लिए ब्लॉक व न्याय पंचायत स्तर पर विशेष शिविर आयोजित किए जाने के भी निर्देश दिए हैं। उन्होंने राजस्व विभाग द्वारा ऐसी महिलाओं को प्राथमिकता के साथ नियमानुसार पारिवारिक उत्तराधिकार लाभ दिलाए जाने की व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए कहा है। कोरोना काल में निराश्रित हुई महिलाओं के लिए एक विशेष योजना को विभाग द्वारा तैयार किया जा रहा है। महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार कार्ययोजना पा काम शुरू कर दिया गया है। विभाग के निदेशक मनोज कुमार राय ने बताया कि प्रदेश में कोरोना काल में निराश्रित हुई महिलाओं को पहले चरण में चिन्हित किया जाएगा, जिसके बाद इन चिन्हित महिलाओं को राज्य सरकार की स्वर्णिम योजनाओं से जोड़ते हुए उनको स्वावलंबी बनाने का कार्य किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जल्द ही योजना को तैयार कर ली जाएगी। मुख्यमंत्री ने आला अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि ओल्ड एज होम में रह रहे सभी वृद्धजनों की जरूरतों और समस्याओं का त्वरित संज्ञान लिया जाए। इनके पारिवारिक विवादों का समाधान जल्द से जल्द कराने संग इनके स्वास्थ्य की बेहतर ढंग से देखभाल किए जाने के निर्देश दिए। --आईएएनएस विकेटी/एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in