यूपी : कोरोना एडवाइजरी का उल्लंघन करने वालों ने भरा 56 करोड़ 17 लाख का चालान
यूपी : कोरोना एडवाइजरी का उल्लंघन करने वालों ने भरा 56 करोड़ 17 लाख का चालान

यूपी : कोरोना एडवाइजरी का उल्लंघन करने वालों ने भरा 56 करोड़ 17 लाख का चालान

यूपी : कोरोना एडवाइजरी का उल्लंघन करने वालों ने भरा 56 करोड़ 17 लाख का चालान लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के मद्देनजर पुलिस महानिदेशक एच सी अवस्थी द्वारा जारी एडवाइजरी के क्रम में पुलिस ने आज तक राज्यभर में 29 लाख 97 हजार 208 वाहन चालको का चालान करने के साथ ही 56 करोड़ 17 लाख रुपये से अधिक शमन शुल्क वसूला गया है। राज्य के पुलिस महानिरीक्षक (कानून एवं व्यवस्था) ज्योति नारायण ने शनिवार शाम यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एडवाइजरी का उल्लंघन करने वाले कुल 29,97,208 लोगों का चालान किया गया। इस अवधि में कुल 65908 वाहन सीज किये गये हैं। नेपाल की नई चाल : देश का विवादित नक्शा, UN और गूगल को जल्द भेजेगा उन्होंनेे बताया कि एडवाइजरी की अनदेखी के करने वालो से कुल 56 करोड़ 17 लाख 99 हजार 510 रुपया शमन शुल्क के रुप में वसूला गया। उन्होंने बताया कि आदेशों का उल्लंघन करने वाले 164461 लोगों के खिलाफ अभी तक धारा 188 के तहत मामले दर्ज किए गये हैं। इनके अलावा ई-सी एक्ट के तहत 776 मामले दर्ज कराये गये। Thank You, Like our Facebook Page - @24GhanteUpdate 24 Ghante Online | Latest Hindi News-24ghanteonline.com

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in