maharashtra-public-service-commission-postponed
maharashtra-public-service-commission-postponed

महाराष्ट्र लोकसेवा आयोग की परीक्षा टली

मुंबई, 09 अप्रैल (हि.स.)। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार को महाराष्ट्र लोकसेवा आयोग (एमपीएससी) की 11 अप्रैल को होने वाली परीक्षा अनिश्चितकाल तक के लिए टालने का निर्णय लिया है। यह निर्णय राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों के तहत लिया गया है। महाराष्ट्र में एमपीएससी की परीक्षा 11 अप्रैल को आयोजित की गई थी लेकिन इस समय राज्य में कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या को देखते हुए इस परीक्षा को टाले जाने की मांग शिक्षण संस्थाओं की ओर से की जा रही थी। शुक्रवार को सुबह महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे व गृहनिर्माण मंत्री जीतेंद्र आव्हाड ने मुख्यमंत्री से बात कर परीक्षा टालने की मांग की थी। इसी वजह से मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने आज राजस्वमंत्री बालासाहेब थोरात और उपमुख्यमंत्री अजीत पवार तथा विपक्षी दलों के नेताओं के साथ बैठक कर यह निर्णय लिया। हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in