maharashtra-10th-class-students-will-be-promoted-in-next-class-assessment-criteria-released
maharashtra-10th-class-students-will-be-promoted-in-next-class-assessment-criteria-released

महाराष्ट्र : 10वीं के छात्र अगली कक्षा में होंगे प्रमोट, मूल्यांकन मानदंड जारी

मुंबई, 28 मई (हि.स.)। महाराष्ट्र में कक्षा 10 की स्टेट बोर्ड की परीक्षाएं रद्द करने के बाद राज्य की शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने विद्यार्थियों को उत्तीर्ण करने के लिए मूल्यांकन मानदंड जारी किया है। उन्होंने बताया कि 9वीं की लिखित एवं मौखिक और 10वीं की सेमेस्टर परीक्षाओं में मिले अंकों के आधार पर छात्रों का मूल्यांकन किया जाएगा और उनको उत्तीर्ण कर अगली कक्षा में प्रमोट किया जाएगा। इस आधार पर 30 जून तक 10वीं के परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे। गायकवाड़ ने शुक्रवार को पत्रकारों से कहा कि 10वीं की परीक्षा रद्द करने का निर्णय टास्कफोर्स और शिक्षा विशेषज्ञों से चर्चा के बाद मंत्रीस्तरीय समूह की बैठक में लिया गया है। छात्रों के मूल्यांकन के लिए 7 सदस्यीय समिति गठित की गई है। उन्होंने बताया कि 9वीं की मौखिक एवं लिखित परीक्षा और 10वीं की ऑनलाइन हुई सेमेस्टर परीक्षाओं के अंकों के आधार पर मूल्यांकन कर 10वीं के परीक्षा परिणाम 30 जून तक घोषित कर दिए जाएंगे। शिक्षामंत्री गायकवाड़ ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण 10वीं की परीक्षा आयोजित करना संभव नहीं था, इसलिए सरकार को इसे रद्द करने का निर्णय लेना पड़ा। उन्होंने कहा कि जिन छात्रों को इस पद्धति पर ऐतराज होगा, उनके लिए कोरोना कालखंड खत्म होने के बाद परीक्षा आयोजित की जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार/राजबहादुर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in