madhya-pradesh-open-doors-of-employment-even-in-the-corona-era-whoever-wants-a-job-should-contact-here
madhya-pradesh-open-doors-of-employment-even-in-the-corona-era-whoever-wants-a-job-should-contact-here

मध्‍य प्रदेशः कोरोना काल में भी खुले रोजगार के द्वार, जिसे चाहिए नौकरी वो यहां करे संपर्क

भोपाल, 03 मई (हि.स.)। कोरोना वायरस की मार से देश-दुनिया में इस समय हाहाकार मचा हुआ है, लोगों के रोजगार तेजी से छिन रहे हैं, ऐसे में उन्हें उनकी योग्यता के अनुसार कार्य मिले और वे सुख से अपना जीवन चला सकें, इसके लिए इन दिनों मध्य प्रदेश में सरकार के साथ मिलकर कई नवाचार शुरू हुए हैं। उन्हीं में से एक नवाचार योग्यता को उसके अनुरूप कार्य दिलाने के काम में लगा हुआ है। नौकरी का इच्छुक युवा अब अपना पंजीयन www.mprojgar.gov.in पर कराएं और अपनी आवश्यकतानुसार रोजगार पा सकते हैं। इसे लेकर आयुक्त, रोजगार, षणमुखा प्रिया मिश्रा ने बताया कि प्रदेश के युवाओं को पीपीपी पार्टनरशिप के माध्यम से लगातार रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है। इसी कड़ी में एक दिन में प्रदेश के विभिन्न जिलों से 30 युवतियों ने बुधनी स्थित कारखाने में ज्वाइनिंग दी है। इसमें भोपाल से 15, विदिशा ,बालाघाट, छिंदवाड़ा एवं बैरसिया से एक-एक,सीहोर तीन, होशंगाबाद छह तथा इटारसी से दो युवतियाँ शामिल हैं। उन्होंने बताया कि इसमें दस युवतियां विभिन्न आईटीआई से हैं । इनका चयन इलेक्ट्रीशियन, मशीनिस्ट, फिटर, कंप्यूटर ऑपरेटर तथा ड्राफ्ट्समैन के रूप में किया गया है। उन्होंने बताया कि रोजगार कार्यालय की पीपीपी पार्टनर यशस्वी अकादमी फॉर टैलेंट मैनेजमेंट द्वारा इस लॉकडाउन पीरियड में वर्चुअल प्लेटफार्म के माध्यम से प्रदेश के विभिन्न जिलों के युवाओं के इंटरव्यू कराए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि साक्षात्कार के लिए इच्छुक युवा अपना पंजीयन mprojgar.gov.in पर करा सकते हैं। हिन्दुस्थान समाचार/डॉ. मयंक चतुर्वेदी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in