madhya-pradesh-buses-for-four-states-postponed-till-31-may
madhya-pradesh-buses-for-four-states-postponed-till-31-may

मध्‍य प्रदेश : चार राज्यों के लिए बसों का संचालन 31 मई तक स्थगित

भोपाल, 23 मई (हि.स.)। प्रदेश में कोरोना वायरस के व्यापक संक्रमण पर प्रभावी रोकथाम को दृष्टिगत रखते हुए लोकहित के लिए महाराष्ट्र, राजस्थान, उत्तरप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ की ओर जाने और वहां से आने वाली बसों का संचालन पूर्ण रूप से 31 मई तक स्थगित कर दिया गया है। यह बात स्वयं प्रदेश के परिवहन एवं राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कही है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि स्थगन की अवधि 23 मई से बढ़ाकर 31 मई तक कर दी गई है। उल्लेखनीय है कि परिवहन मंत्री के निर्देश पर इस संबंध में चारों राज्यों के लिए पृथक-पृथक आदेश जारी किये गये हैं। राज्य के अपर परिवहन आयुक्त (प्रवर्तन) एवं राज्य परिवहन प्राधिकार के सचिव अरविंद सक्सेना ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। जारी किए गए आदेश के अनुसार अंतरराज्यीय अनुज्ञाओं एवं अखिल भारतीय पर्यटक अनुज्ञाओं से आच्छादित मध्यप्रदेश राज्य की समस्त यात्री बस वाहनों का महाराष्ट्र, राजस्थान, छत्तीसगढ़, उत्तरप्रदेश की सीमा में प्रवेश तथा इन राज्यों के यात्री बस वाहनों का मध्यप्रदेश की सीमा में प्रवेश 31 मई तक स्थगित किया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/डॉ. मयंक चतुर्वेदी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in