madhya-pradesh-39our-village-corona-free39-banner-to-be-installed-in-corona-free-village
madhya-pradesh-39our-village-corona-free39-banner-to-be-installed-in-corona-free-village

मध्‍य प्रदेश : कोरोना मुक्त गांव में लगेंगे 'हमारा गांव कोरोना मुक्त' बैनर

भोपाल, 26 मई (हि.स.)। मध्य प्रदेश में अब ग्रामों से कोरोना को अलविदा कहने वाले पोस्टर लगाए जाएंगे। इसके पीछे का उद्देश्य यह बताया जा रहा है कि लोग वहां किसी भय में जीवन यापन करने से मुक्त हो सकें। वहीं, जिन गांवों में कोरोना का संकट होगा, वहां उसे दूर करने के लिए सामूहिक प्रयास करना आसान हो सकेगा। इस संबंध में नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री हरदीपसिंह डंग ने बुधवार कहा कि जिन गांवों में कोरोना का संक्रमण समाप्त हो गया है, उन गांवों में बैनर लगाएं कि 'हमारा गांव कोरोना मुक्त' है। इसका प्रचार-प्रसार अच्छे तरीके से कराएं, जिससे अन्य गांवों में भी जागरुकता आएगी और वे भी कोरोना संक्रमण की रोकथाम करने के प्रयासों को गति देंगे। उल्लेखनीय है कि खरगोन जिले में विकासखंड स्तर पर कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए गठित क्राइसिस मैनजमेंट ग्रुप के सदस्यों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक मंत्री हरदीपसिंह डंग ली। बैठक में किल-कोरोना अभियान, कोरोना किट और वैक्सीनेशन पर भी विस्तृत चर्चा की गई और उसी में यह निर्णय लिया गया है। इसके साथ ही मंत्री डंग को खरगोन मेडिकल कॉलेज संघर्ष समिति द्वारा मेडिकल कॉलेज खोले जाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। डंग ने आश्वस्त किया गया कि वे अपनी ओर से खरगोन को यह महत्वपूर्ण सौगात मिले, इसके पूरे प्रयास करेंगे। हिन्दुस्थान समाचार/डॉ. मयंक चतुर्वेदी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in