maa-baneshwari-bhagwati-place-will-be-developed-as-a-tourist-destination-jeevesh-mishra
maa-baneshwari-bhagwati-place-will-be-developed-as-a-tourist-destination-jeevesh-mishra

मां बाणेश्वरी भगवती स्थान को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा: जीवेश मिश्रा

गोविन्द चौधरी दरभंगा, 25 जनवरी (हि.स.)।बिहार सरकार के पर्यटन एंव श्रम संसाधान मंत्री जीवेश मिश्रा ने कहा कि मिथिलांचल के प्रसिद्ध शक्तिपीठों में सुमार बेनिपुर प्रखंड क्षेत्र के भंडारिसम स्थित मां बाणेश्वरी भगवती स्थान को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा। जीवेश मिश्रा ने सोमवार को मां बाणेश्वरी भगवती स्थान में पर्यटन विभाग से 64.85 लाख से नवनिर्मित भवन का उद्घाटन कर आमजनों को लोकार्पित करने के उपरांत आयोजित एक कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि पर्यटन स्थल को रोजगार परक बनाने के लिए यहां बनने वाले भवनों में रोजगार के सृजन को भी ध्यान में रखते हुए भवन निर्माण का प्राक्कलन तैयार किया जाएगा। मंत्री मिश्रा ने इसके विकास के लिए न्यास समिति के सदस्यों से विभागीय अधिकारियों के समन्वय से रूपरेखा तैयार करने का आग्रह भी किया। उन्होंने कहा कि पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सरकार सतत प्रयत्नशील है तथा इसमें रोजगार के सृजन को प्राथमिकता देने की जरूरत है,ताकि इसका लाभ बेरोजगारों को मिल सके। उन्होंने कहा कि सरकार ने ऐसे बेरोजगारों को व्यवसाय करने के लिए 50 लाख तक की अनुदानित राशि भी देने की योजना बना रखी है। उन्होंने पर्यटन स्थल के विकास की रूपरेखा तैयार करते हुए इस स्थल तक पहुंच की सड़कों को भी विकसित करने का भरोसा दिया ताकि आम लोगों को यहां की पहुंच पथ में किसी प्रकार की कठिनाईयों का सामना नहीं करना पड़े। अपने संबोधन के दौरान मंत्री ने अयोध्या में बन रहे विश्वप्रसिद्ध श्री राम मंदिर के साथ ही मां सीता की जन्मस्थली सीतामढ़ी को भी भव्य बनाने की बात कही। उन्होंने दरभंगा के आईटीआई परिसर में राष्ट्रीय स्तर के स्किल डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट की स्वीकृति का जिक्र किया। न्यास समिति के अध्यक्ष राघवेन्द्र झा की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में उपस्थित मिथिला के संत मौनी बाबा ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि यह स्थान पर्यटन के रूप में विकसित करने के लिए सभी अर्हताएं पूरा करता है। उन्होंने मंत्री जी इस इसके विकास के लिए प्रयास करने का आग्रह किया। कार्यक्रम के दौरान न्यास समिति के कोषाध्यक्ष डा राम मोहन झा ने एक ज्ञापन सौंपकर इसे पर्यटन के साथ ही राज्य महोत्सव की सूची में शामिल करने का आग्रह किया। भवन उद्घाटन के पूर्व मां भगवती की पूजा अर्चना के बाद आयोजित कार्यक्रम में मंत्री जीवेश मिश्रा को लोगों ने पाग चादर एवं भगवती की चुनरी से स्वागत किया।संचालन डॉ राम मोहन झा ने किया।सभा को संबोधित करने वालों में डा कन्हैया झा, मदन यादव, योगेन्द्र यादव, सहित अन्य लोग शामिल थे। कार्यक्रम में पर्यटन विभाग के कार्यपालक अभियंता कमलेश शर्मा, सहायक अभियंता अमरेश अजय, भवन निर्माण विभाग के संजीत कुमार एवं चंदन कुमार मिश्रा, कार्यक्रम संयोजक संजीव कुमार झा,बी डी ओ मनोज कुमार राय भाजपा के कार्यकर्ता गण एवं स्थानीय लोग उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि भक्तों को मनोवांछित फल देने वाली इस मां बाणेश्वरी भगवती स्थान में विगत 25 वर्षों से बाणेश्वरी महोत्सव का आयोजन होता आ रहा है। हिन्दुस्थान समाचार-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in