lioness-quotsrishtiquot-brought-from-gujarat-to-nahargarh-biological-park
lioness-quotsrishtiquot-brought-from-gujarat-to-nahargarh-biological-park

गुजरात से नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में लाई गई शेरनी "सृष्टि"

जयपुर,11 फरवरी (हि.स.)। जयपुर स्थित नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में गुजरात के शकरबाग चिडिय़ाघर से एक शेरनी लाई गई है। शेरनी को लाने के लिए जयपुर से वन विभाग की टीम भेजी गई थी, टीम गुरुवार को जयपुर पहुंची। सृष्टि नाम की इस शेरनी को अब 21 दिन तक पार्क में बनी लॉयन सफारी के एन्क्लोजर में क्वांरटाइन किया जाएगा। इसके बाद इस शेरनी को सफारी में पहले से मौजूद त्रिपुर शेर के साथ छोड़ा जाएगा। वन विभाग के वरिष्ठ वन्यजीव चिकित्सक अरविंद माथुर ने बताया कि एक्सचेंज कार्यक्रम के तहत यह शेरनी यहां लाई गई है। इसके बदले बायोलॉजिकल पार्क से भेड़िए का जोड़ा गुजरात के शकरबाग चिड़ियाघर प्रशासन को दिया गया है। नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में लाई गई शेरनी सृष्टि की उम्र लगभग एक साल 6 माह है। अब बायोलॉजिकल पार्क आने वाले दर्शकों को शेर त्रिपुर और उसकी बहन तारा और एक अन्य शेरनी सुहासिनी के साथ सृष्टि की चहलकदमी भी देखने को मिलेगी। गौरतलब है कि गुजरात के शकरबाग चिड़ियाघर से जयपुर नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में तीसरी शेरनी आई है। इससे पहले शेरनी तेजिका और सुजैन को भी इसी चिड़ियाघर से लगाया गया था। लेकिन ज्यादा उम्र और बीमारी के कारण दोनों शेरनियां मर गई थी।-hindusthansamachar.in

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in