गोवा में विपक्ष के नेता ने डांस बार कल्चर के खिलाफ उठाई आवाज

leader-of-opposition-in-goa-raises-voice-against-dance-bar-culture
leader-of-opposition-in-goa-raises-voice-against-dance-bar-culture

पणजी, 19 मई (आईएएनएस)। गोवा विधानसभा में विपक्ष के नेता और कलंगुट के विधायक माइकल लोबो ने अपने निर्वाचन क्षेत्र में चल रहे डांस बार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि इनकी वजह से होने वाला उपद्रव अब नियंत्रण से बाहर होता जा रहा है। लोबो ने यहां कहा, पिछली बार दो डांस बार के बीच लड़ाई हुई थी। स्थिति नियंत्रण से बाहर हो गई थी, जिसमें गोलीबारी हुई थी। इस घटना के लिए ड्यूटी पर तैनात पुलिस निरीक्षक को निलंबित कर दिया गया था। अब भी समान स्थिति बनी हुई है। कलंगुट के लोगों ने बुधवार को डांस बार कल्चर के खिलाफ आवाज उठाई थी और दावा किया था कि इनके यहां होने से उन्हें और पर्यटकों को परेशानी हो रही है। लोगों के मुताबिक इन डांस बार में दलाल और बाउंसर लगे हैं, जो स्थानीय लोगों और पर्यटकों को परेशान करते हैं। लोबो ने कहा, एक विधायक के रूप में मैं डांस बार का समर्थन नहीं कर रहा हूं। यह एक गंभीर मुद्दा है। गृह विभाग को इसके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। मैंने पुलिस निरीक्षक से कार्रवाई करने को कहा है। पर्यटन सीजन के दौरान काफी पर्यटक कलंगुट समुद्र तट पर आते हैं। --आईएएनएस एकेके/एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in