lal-nikhil-of-bhiwadi-martyred-in-encounter-in-jammu-and-kashmir
lal-nikhil-of-bhiwadi-martyred-in-encounter-in-jammu-and-kashmir

भिवाड़ी का लाल निखिल जम्मू कश्मीर में मुठभेड़ में शहीद

अलवर, 30 जनवरी (हि.स.)। राजस्थान के भिवाड़ी के सैदपुर गांव का लाल निखिल दायमा जम्मू के उरी में आतंकी हमले में शहीद हो गया। उनका पार्थिव शरीर शनिवार शाम गांव पहुंचेगा। पहले शहीद की पार्थिव शरीर जम्मू से दिल्ली पहुंचेगा। इसके बाद दिल्ली से भिवाड़ी उनके गांव पहुंचेगा। निखिल के शहीद की सूचना से पूरे अलवर जिले में शोक की लहर है। जानकारी के अनुसार उरी में आतंकियों के सीजफायर के दौरान गोली लगने से घायल हो गए थे। उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान वे शहीद हो गए। इसकी सूचना शुक्रवार शाम परिजनों को मिली। भारतीय सेना की थर्ड राजपूत रेजीमेंट में तैनात निखिल दायमा की उम्र महज 19 साल थी। वह कश्मीर के उरी सेक्टर में तैनात थे। जम्मू में निखिल के शहीद होने की सूचना से गांव में शोक की लहर छा गई है। 14 माह पूर्व ही सेना में भर्ती हुए थे निखिल ग्रामीणों ने बताया कि 2019 में 14 माह पूर्व ही निखिल आर्मी में भर्ती हुए थे। निखिल की पहली पोस्टिंग थी। एक माह की छुट्टी पूरी कर निखिल 14 जनवरी को ही ड्यूटी पर गए थे। वह अविवाहित थे। निखिल के पिता मनजीत दायमा किसान हैं जबकि उनके माता सविता गृहणी है। निखिल का छोटा भाई चंदन 11वीं कक्षा में अध्ययन कर रहा है। उनके दादा मुन्नी लाल गुर्जर सेना में सूबेदार पद से रिटायर हैं। हिन्दुस्थान समाचार/मनीष/संदीप/रामानुज-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in