kovid-field-hospital-in-jamia-nagar-is-proving-to-be-a-boon
kovid-field-hospital-in-jamia-nagar-is-proving-to-be-a-boon

वरदान साबित हो रहा है जामिया नगर का कोविड फील्ड अस्पताल

- मरीजों को मिल रही हैं इलाज व भोजन सहित सभी सेवाएं मुफ्त - अस्पताल में नहीं बनाया गया किसी भी तरह का कैश काउंटर एम. ओवैस/मोहम्मद शहजाद नई दिल्ली, 18 मई (हि.स.)। ओखला के जामिया नगर क्षेत्र में स्थित अल-शिफा हॉस्पिटल के तहत कोरोना मरीजों के इलाज के लिए दि स्कॉलर स्कूल अबुल फजल एन्क्लेव में कोविड फील्ड अस्पताल बनाया गया है। कोरोना वायरस की महामारी के बीच यह अस्पताल स्थानीय लोगों के लिए वरदान साबित हो रहा है। एक ऐसे समय में जब दिल्ली के सभी अस्पतालों में बेड, ऑक्सीजन और वेंटिलेटर की कमी पड़ गई तब इस अस्पताल ने ओखला, जामिया नगर और आसपास के निवासियों के लिए बड़ी राहत देने का काम किया। गौरतलब है कि ओखला, जामिया नगर, अबुल फजल, जाकिर नगर और बटला हाउस आदि क्षेत्रों में एक बड़ी आबादी निवास करती है। इस घनी आबादी वाले क्षेत्र में दिल्ली सरकार और नगर निगम का कोई हॉस्पिटल और बड़ी डिस्पेंसरी मौजूद नहीं है। हालांकि थोड़ी दूर पर होली फैमिली और एस्कॉर्ट जैसे हॉस्पिटल मौजूद हैं। इन अस्पतालों में इलाज महंगा होने की वजह से यहां के निवासियों के लिए इलाज कराना काफी मुश्किल होता है। यहां के लोगों की मुश्किल और परेशानी को ध्यान में रखकर जमात-ए-इस्लामी हिंद ने ओखला विहार मेट्रो स्टेशन के सामने सभी आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित एक अस्पताल का संचालन कई साल पहले शुरू किया है। इस अस्पताल में जरूरतमंदों और कमजोर वर्गों के लोगों को बहुत ही कम कीमत पर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती हैं। दिल्ली में कोरोना वायरस महामारी के विकराल रूप धारण करने के बाद अस्पताल में मौजूद 40 ऑक्सीजन और वेंटिलेटर बेड पूरी तरह से फुल हो गए थे और यहां पर आने वाले मरीजों का तांता लगा हुआ था। अस्पताल प्रशासन तमाम कोशिशों के बावजूद भी इन मरीजों को दाखिला नहीं दे पा रहा था। यहां आने वाले अधिकांश मरीज ऑक्सीजन और वेंटिलेटर का खर्चा भी बर्दाश्त नहीं कर पा रहे थे। इसी को ध्यान में रखकर अस्पताल प्रशासन ने जमात-ए-इस्लामी हिंद, ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट और विजन-2026 के साथ मिलकर गरीबों और अस्पतालों में जगह नहीं पाने वाले मरीजों का मुफ्त इलाज करने के लिए सौ बिस्तरों पर आधारित यह अस्पताल शुरू किया है। यहां पर ऑक्सीजन बेड, दवाएं और मरीजों को तीनों वक्त का खाना बिल्कुल मुफ्त दिया जा रहा है। सबसे बड़ी बात यह है कि अस्पताल में किसी भी तरह का कोई कैश काउंटर नहीं बनाया क्या है क्योंकि यहां पर सभी सुविधाएं बिल्कुल मुफ्त दी जा रही हैं। अस्पताल के बनने के बाद से बड़ी तादाद में यहां के लोग इलाज कराने के लिए भर्ती हुए और उन्हें यहां पर आकर काफी राहत महसूस हो रही है। ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट के अध्यक्ष और इस कोविड फील्ड अस्पताल के प्रमुख टी. आरिफ अली ने बताया कि अस्पताल में 100 ऑक्सीजन सिलेंडर और 10 ऑक्सीजन कंसेन्ट्रेटर का बंदोबस्त है। पुरुषों और महिलाओं के लिए अलग-अलग वार्ड हैं जिनमें नेबुलेशन का भी इंतेजाम किया गया। उन्होंने बताया कि मरीजों को एक दिन में तीन बार भोजन दिया जाता है। यदि किसी मरीज को उपचार के दौरान दूसरे हॉस्पिटल में भर्ती होने की आवश्यकता होती है तो ऑक्सीजन सहायता के साथ 24 घंटे एम्बुलेंस सेवा भी यहां पर उपलब्ध है। कोविड फील्ड हॉस्पिटल की कार्य शैली की निगरानी और सेवाओं को और बेहतर बनाने के लिए 30 डॉक्टरों की एक टीम बनाई गई है। टी आरिफ अली ने आश्वासन दिया कि कोरोना की स्थिति को देखते हुए यदि बेड की संख्या बढ़ाने की जरूरत पड़ी तो हम इसके लिए भी पूरी तरह से तैयार हैं। हिन्दुस्थान समाचार

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in