kovid-a-student-of-up-will-learn-about-namami-gange
kovid-a-student-of-up-will-learn-about-namami-gange

यूपी के छात्र कोविड, नमामि गंगे के बारे में जानेंगे

प्रयागराज (उप्र), 23 मई (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में बुनियादी शिक्षा के लिए संशोधित पाठ्यक्रम अब कक्षा छह से आठ तक के छात्रों को कोविड-19, वैदिक गणित और नमामि गंगे परियोजना का अध्ययन करने में सक्षम बनाएगा। उत्तर प्रदेश के लगभग 1.59 लाख सरकारी प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में नामांकित छात्र, इन नए अध्यायों की पेशकश करने वाले संशोधित पाठ्यक्रम का अध्ययन करेंगे। बेसिक शिक्षा परिषद की वर्चुअल बैठक में सिलेबस में बदलाव को मंजूरी दे दी गई है। इसके अलावा, राज्यभर के 1,13,289 सरकारी प्राथमिक विद्यालयों में कक्षा एक और दूसरी में पढ़ने वाले बच्चों को भी संस्कृत पढ़ाया जाएगा। इस वर्ष से कक्षा 1 में संस्कृत के पांच छोटे सचित्र पाठों को शामिल किया गया है। इन पाठों में फलों और सब्जियों के नाम, किसानों और श्रमिकों के नाम, परिवार के सदस्यों के नाम लिखने का अभ्यास कराया जाएगा। प्रदेश के बुनियादी शिक्षा निदेशक सर्वेद्र विक्रम बहादुर सिंह ने कहा, पाठ्यक्रम में सुधार करना और उसमें उपयुक्त परिवर्तन करना एक सतत प्रक्रिया है जो विशेषज्ञ शिक्षाविदों की हमारी टीम के परामर्श से किया जा रहा है। इसका उद्देश्य छात्रों का समकालीन ज्ञान बढ़ाना है। परिवर्तनों के अनुसार, सरकार द्वारा संचालित 45,625 उच्च प्राथमिक विद्यालयों (कक्षा 6 से 8) के छात्र कोविड-19 के बारे में जानेंगे। इससे संबंधित पाठ उनके विज्ञान पाठ्यक्रम में शामिल किया जाएगा। इसके अलावा, कक्षा 4 और 5 के छात्रों के लिए वैदिक गणित को भी पाठ्यक्रम में शामिल किया गया है। इसी तरह, नमामि गंगे पर पाठ हमारा पर्यावरण पुस्तक में जोड़ा गया है। यह पुस्तक वर्तमान सत्र (2021-22) में कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों को पढ़ाई जाएगी। नमामि गंगे संबंधी पाठ छात्रों को गंगा की निर्मलता के लिए किए जा रहे प्रयासों और योजना के बारे में सिखाएगा, ताकि बच्चों को इस मुद्दे पर संवेदनशील बनाया जा सके और बड़े होने पर वे इस मिशन में योगदान देंगे। --आईएएनएस एसजीके/आरजेएस

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in