kidnapper-dies-in-kabul-hostage-freed
kidnapper-dies-in-kabul-hostage-freed

काबुल में अपहरणकर्ता की मौत, बंधक को छुड़ाया गया

काबुल, 28 फरवरी (आईएएनएस)। अफगानिस्तान की कार्यवाहक सरकार के खुफिया कर्मियों द्वारा काबुल के पश्चिमी बाहरी इलाके में अपराधियों के एक समूह का भंडाफोड़ करने के बाद कम से कम एक अपहरणकर्ता की मौत हो गई और चार को गिरफ्तार कर लिया गया। सरकार ने सोमवार को इसकी पुष्टि की। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, सरकार ने एक बयान में कहा, खुफिया महानिदेशालय (जीडीआई) के काबुल विभाग ने सोमवार को एक विशेष अभियान में पगमान जिले के करघा इलाके में अपहरणकर्ताओं से अब्दुल गफ्फार को छुड़ाया। सरकारी सूत्रों के अनुसार, शुक्रवार से काबुल और आसपास के प्रांतों में सुरक्षा बलों ने नौ अपहरणकर्ताओं, छह इस्लामिक स्टेट (आईएस) के आतंकवादियों और 35 लुटेरों को गिरफ्तार किया और भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद जब्त किया। तालिबान द्वारा संचालित प्रशासन ने युद्धग्रस्त अफगानिस्तान में कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए अपराधियों पर नकेल कसने का संकल्प लिया है। --आईएएनएस एसकेके/आरजेएस

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in