khandwa-collector-in-mp-transferred-public-relations-officer-public-relations-officer
khandwa-collector-in-mp-transferred-public-relations-officer-public-relations-officer

मप्र में खंडवा के कलेक्टर सरकार से बड़े, जनसंपर्क अधिकारी का किया तबादला

खंडवा, 22 अप्रैल (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश में नौकरशाहों की मनमर्जी के किस्से रोज सामने आ रहे हैं। कहीं कोरोना के संक्रमण को रोकने के नाम पर आमजन को परेशान किया जा रहा है तो दूसरी ओर सरकार से बड़े हो गए हैं कलेक्टर। खंडवा में ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां के कलेक्टर अमन द्विवेदी ने जिला जनसंपर्क अधिकारी ही तबादला कर मुख्यालय के लिए रिलीव कर दिया है। मामला बीते रोज का है, जब खंडवा के जिला जनसंपर्क अधिकारी बृजेंद्र शर्मा का तबादला आदेश कलेक्टर कार्यालय से जारी कर दिया गया। यह आदेश अपर कलेक्टर के हस्ताक्षर से जारी किया गया है और जनसंपर्क अधिकारी का काम संयुक्त कलेक्टर प्रमोद पांडेय को सौंपा गया है। साथ ही बृजेंद्र शर्मा को जनसंपर्क मुख्यालय भोपाल के लिए भार मुक्त कर दिया गया है। राज्य में जनसंपर्क विभाग मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के पास है। कलेक्टर के इस फैसले को शासन के अधिकारों पर अतिक्रमण माना जा रहा है। जनसंपर्क आयुक्त सुदाम खांडे का कहना है कि तबादले का अधिकार शासन को है, कलेक्टर को नहीं। --आईएएनएस एसएनपी/एसजीके

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in