keshav-prasad-maurya-meets-prime-minister-narendra-modi-and-amit-shah
keshav-prasad-maurya-meets-prime-minister-narendra-modi-and-amit-shah

केशव प्रसाद मौर्य ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह की मुलाकात

नई दिल्ली, 4 अप्रैल (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सोमवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। मुलाकात के बाद संसद भवन परिसर में मीडिया से बात करते हुए केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि अपनी दूसरी पारी और नई जिम्मेदारी के लिए आज मैं प्रधानमंत्री और गृह मंत्री का आशीर्वाद लेने आया था, जो मुझे मिला है। उन्होंने कहा कि हम पूरे विश्वास के साथ प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के सपने के अनुसार गांव और गरीब के लिए पूरी ताकत लगाएंगे और हर योजना का लाभ उन तक पहुंचाने के लिए कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है, मजबूत पार्टी है। उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा विधायक और सांसद भाजपा के पास है और हम 2024 के लोक सभा चुनाव में 75 प्लस के लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ रहे हैं। गोरखपुर में मठ पर हुए हमले की निंदा करते हुए केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि इस मामले की गहराई से जांच हो रही है, दोषी को पकड़ा जा चुका है और उसके आगे के कनेक्शन की भी जांच की जा रही है। जांच के आधार पर कठोरतम कार्रवाई की जाएगी। इस तरह की घटना गोरखपुर में पहली बार हुई है और इसे गंभीरता से लिया जा रहा है। --आईएएनएस एसटीपी/एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in