karnataka-high-court-verdict-on-hijab-important-step-towards-equality-sawant
karnataka-high-court-verdict-on-hijab-important-step-towards-equality-sawant

हिजाब पर कर्नाटक हाईकोर्ट का फैसला समानता की दिशा में महत्वपूर्ण कदम: सावंत

पणजी, 16 मार्च (आईएएनएस)। गोवा के कार्यवाहक मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने हिजाब विवाद पर कर्नाटक उच्च न्यायालय के फैसले का बुधवार को स्वागत करते हुए कहा कि इस फैसले से शैक्षणिक संस्थानों में समानता आएगी। उन्होंने कहा कि मैं हिजाब विवाद पर कर्नाटक के माननीय उच्च न्यायालय के फैसले का स्वागत करता हूं। इसने बरकरार रखा है कि संविधान सर्वोच्च है। सावंत ने ट्वीट किया, फैसला शैक्षिक संस्थानों को ड्रेस कोड निर्धारित करने का अधिकार देगा। समानता लाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। सोमवार को कर्नाटक उच्च न्यायालय की विशेष पीठ ने कक्षाओं में हिजाब पहनने की अनुमति के लिए निर्देश देने वाली सभी याचिकाओं को खारिज कर दिया है। एचसी ने कहा कि हिजाब पहनना इस्लाम का एक अनिवार्य हिस्सा नहीं है। ड्रैस पहनना संवैधानिक है और छात्र इस पर आपत्ति नहीं कर सकते। --आईएएनएस एमएसबी/आरजेएस

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in