karnataka-cabinet-reshuffle-exercise-now-in-delhi-relief-to-cm-bommai
karnataka-cabinet-reshuffle-exercise-now-in-delhi-relief-to-cm-bommai

कर्नाटक कैबिनेट में फेरबदल की कवायद अब दिल्ली में, सीएम बोम्मई को राहत

बेंगलुरू, 4 मई (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विदेश दौरे से लौटने के एक हफ्ते के भीतर भाजपा कर्नाटक में कैबिनेट फेरबदल पर फैसला लेगी। राहत महसूस कर रहे मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने बुधवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने उनसे कहा है कि वह इस मामले पर दिल्ली में चर्चा करेंगे। अमित शाह ने स्पष्ट रूप से बोम्मई को कैबिनेट विस्तार का मामला आलाकमान पर छोड़ने को कहा है। सूत्रों ने कहा कि अमित शाह ने बोम्मई को उनके (बोम्मई) नेतृत्व पर उठाए जा रहे सवालों पर राहत प्रदान किया है। सूत्रों ने बताया कि शाह ने बोम्मई से सिर्फ काम पर ध्यान देने को कहा है। अमित शाह के दौरे के बाद मुख्यमंत्री बोम्मई का हाव-भाव राहत का संकेत दे रहा था। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नलिन कुमार कतील और पूर्व मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा ने बोम्मई के नेतृत्व का जोरदार तरीके से बचाव किया और कहा कि राज्य में नेतृत्व में बदलाव की जरूरत नहीं है। बोम्मई ने स्पष्ट किया कि कर्नाटक में उपमुख्यमंत्री पद का सृजन मीडिया की देन है। पार्टी सूत्रों ने बताया कि मंगलवार को बेंगलुरु दौरे के दौरान पार्टी की कोर कमेटी की बैठक में इस मामले पर विस्तार से चर्चा करने वाले अमित शाह ने सीएम बोम्मई को शासन पर ध्यान देने को कहा है। --आईएएनएस आरएचए/एसकेपी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in