jp-nadda-said-in-the-meeting-of-dalit-leaders---work-to-become-a-leader-of-dalits
jp-nadda-said-in-the-meeting-of-dalit-leaders---work-to-become-a-leader-of-dalits

दलित नेताओं की बैठक में बोले जेपी नड्डा - दलितों का नेता बनने के लिए करें काम

नई दिल्ली, 17 मई (आईएएनएस)। भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी के दलित नेताओं से दलित समाज के साथ जुड़ कर उनके हित में लगातार काम करने और दलितों का नेता बनने के लिए प्रयास करने का आह्वान किया है। सूत्रों के मुताबिक, भाजपा राष्ट्रीय मुख्यालय में आयोजित सामाजिक संवाद कार्यक्रम में जेपी नड्डा ने अनुसूचित जाति मोर्चा के पदाधिकारियों और अनुसूचित जाति समाज के केंद्रीय मंत्रियों को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने अनुसूचित जाति के कल्याण और विकास के लिए कई काम किए हैं और लगातार कर रही है। उन्होंने विचारधारा के आधार पर दलित समाज को भाजपा से जोड़ने का आह्वान करते हुए बैठक में मौजूद तमाम नेताओं से कहा कि अभी आप भाजपा के दलित नेता के तौर पर जाने जाते हैं, आपको दलितों का नेता बनना है। उन्होंने पार्टी में मौजूद सभी नेताओं से दलितों का नेता बनने के लिए कार्य करने को कहा। भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, राष्ट्रीय संगठन महासचिव बीएल संतोष, राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत गौतम, सीटी रवि, राष्ट्रीय सचिव विनोद सोनकर, केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर और अन्य नेताओं की मौजूदगी में भाजपा ने मंगलवार को दिन भर इस बात पर विचार विमर्श किया कि आने वाले समय में भाजपा किस तरह से दलितों को और अधिक मजबूती के साथ पार्टी के साथ जोड़ सकती है। नेताओं की तरफ से इसे लेकर कई तरह के सुझाव आए और पार्टी के आला नेताओं की तरफ से भविष्य के कार्यक्रमों को लेकर कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश भी दिए गए। बताया जा रहा है कि अनुसूचित जाति मोर्चा को बूथ अनुसार रणनीति बनाने और उस अनुसार कार्य करने के साथ-साथ अनुसूचित जाति के लोगों तक भाजपा सरकार की तमाम उपलब्धियों को पहुंचाने और ज्यादा से ज्यादा दलितों को विचारधारा के स्तर पर भाजपा के साथ जोड़ने के लिए कार्य करने को कहा गया है। आपको बता दें कि, अभी हाल में कांग्रेस ने भी उदयपुर के अपने चिंतन बैठक में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और आदिवासियों को फिर से पार्टी के साथ लाने के लिए रणनीति बनाई है और कई अहम फैसले भी किए हैं। --आईएएनएस एसटीपी/एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in