jnu39s-school-of-engineering-got-8-phd-fellowships-vice-chancellor
jnu39s-school-of-engineering-got-8-phd-fellowships-vice-chancellor

जेएनयू के स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग को मिलीं 8 पीएचडी फेलोशिप : कुलपति

नई दिल्ली, 15 जून (हि.स.)। अखिल भारतीय तकनीकि शिक्षा परिषद ने जेएनयू के स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग की 8 सीटों पर पीएचडी फेलोशिप को मंजूरी दे दी है। जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के कुलपति एम. जगदीश कुमार ने मंगलवार को बताया कि विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग के तहत कम्प्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग और इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्प्यूनिकेशन इंजीनियरिंग के क्षेत्र में 8 पीएचडी फेलोशिप मंजूर की गई हैं। जिन्हें छात्रों को अकादमिक सत्र 2021-22 के लिए दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इससे स्कूल को और अधिक पीएचडी छात्रों को दाखिला देने का मौका मिलेगा। हम अखिल भारतीय तकनीकि शिक्षा परिषद के आभारी हैं क्योंकि उन्होंने न सिर्फ स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग को मान्यता दी बल्कि फेलोशिप भी दी। हिन्दुस्थान समाचार/सुशील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in