बीजेपी में शामिल होने के बाद जितिन प्रसाद मिले पार्टी अध्यक्ष से

jitin-prasad-met-nadda-after-joining-bjp
jitin-prasad-met-nadda-after-joining-bjp

नई दिल्ली, 09 जून (हि.स.)। कांग्रस में मंत्री रहे जितिन प्रसाद भाजपा में शामिल हो गए हैं। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद का स्वागत करते हुए कहा कि उनके आने से पार्टी को मजबूती मिलेगी। जितिन प्रसाद ने बुधवार को कांग्रेस को अलविदा कह भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। भाजपा में शामिल होने के बाद वह अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करने पहुंचे। नड्डा ने पुष्पगुच्छ देकर जितिन प्रसाद का स्वागत किया । इस दौरान केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल भी मौजूद रहे। इससे पहले, जितिन प्रसाद को केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने प्राथमिक सदस्यता की पर्ची देकर उन्हें भाजपा में शामिल कराने की औपचारिकता पूरी की। गोयल ने जितिन प्रसाद को उत्तर प्रदेश का बड़ा नेता बताते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश की राजनीति में प्रसाद की बड़ी भूमिका होने वाली है। गोयल ने उत्तर प्रदेश की जनता के हित में जितिन प्रसाद के किए गए कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि उनके आने से उत्तर प्रदेश में भाजपा को मजबूती मिलेगी। वहीं, जितिन ने कहा कि उन्होंने भाजपा में शामिल होने का फैसला बहुत सोच-समझकर लिया है। उन्होंने कहा कि पिछले सात वर्षों में उन्होंने अनुभव किया है कि राष्ट्र के नाम पर कोई राजनीतिक दल है तो वो एकमात्र भाजपा है। उन्होंने कहा कि वह जिस दल में थे, उन्हें यह महसूस होने लगा कि वह लोग राजनीति करने लगे हैं। उन्होंने कहा कि “राजनीति माध्यम है, दल भी माध्यम है, लेकिन जब हम लोगों के हितों की रक्षा नहीं कर सकते तो फिर ऐसी राजनीति का क्या महत्व है।” उन्होंने कहा, "मैं ज्यादा बोलना नहीं चाहता हूं, मेरा काम बोलेगा। मैं भाजपा कार्यकर्ता के रूप में 'सबका साथ, सबका विश्वास' और 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' के लिए काम करूंगा।” प्रसाद ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि आज देश ही नहीं अपितु विदेश में भी भारत ने एक अहम मुकाम बनाया है। हिन्दुस्थान समाचार/अजीत

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in