जम्मू-कश्मीर में कोरोना वायरस से सात और मौतें, मृतकों की संख्या 284 हुई
जम्मू-कश्मीर में कोरोना वायरस से सात और मौतें, मृतकों की संख्या 284 हुई

जम्मू-कश्मीर में कोरोना वायरस से सात और मौतें, मृतकों की संख्या 284 हुई

श्रीनगर, 23 जुलाई (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर में कोरोना संक्रमित मरीजों के मरने का सिलसिला थमता हुआ नजर नहीं आ रहा है। गुरुवार को भी जम्मू-कश्मीर में इस वायरस से सात और मरीजों की मौत हो गई है। इसी के साथ कोरोना वायरस से मरने वालों की कुल संख्या 284 पहुंच गई है। गुरूवार को श्रीनगर बटमालू का रहने वाले 57 वर्षीय मरीज की मौत हो गई है। इस व्यक्ति को 10 जुलाई को शेर-ए-कश्मीर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल सांइसेस में भर्ती करवाया गया था। गुरुवार को उपचार के दौरान इसने दम तोड़ दिया। नवाकदल श्रीनगर के 55 वर्षीय के मरीज की भी गुरुवार को उपचार के दौरान मौत हो गई। इसे 13 जुलाई को शेर-ए-कश्मीर इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल सांइसेस में भर्ती करवाया गया था। गुरुवार को कोरोना वायरस से श्रीनगर के जोनीमार क्षेत्र की 52 वर्षीय महिला, कुपवाड़ा की 46 वर्षीय की महिला, 60 साल का कश्मीर के बाहर का मरीज, बारामुला के उड़ी की 70 साल की महिला की मौत हो गई। इस महिला को किडनी की बीमारी थी। चिंकारा मोहल्ले के रहने वाले 40 वर्षीय मरीज की मौत भी शेर-ए-कश्मीर इंस्टीट्यूट में हुई। उसे 18 जुलाई को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। इसी के साथ कोरोना वायरस से मरने वालों की कुल संख्या 284 पहुंच गई है। हिन्दुस्थान समाचार/बलवान/सुनीत-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.