जामिया की टीम एविडेंट ने भारत सरकार की टॉयकैथॉन 2021 प्रतियोगिता जीती

jamia39s-team-evident-wins-government-of-india39s-toycathon-2021-competition
jamia39s-team-evident-wins-government-of-india39s-toycathon-2021-competition

नई दिल्ली, 30 जून (आईएएनएस)। सिविल इंजीनियरिंग विभाग जामिया मिलिया इस्लामिया जेएमआई के तीन छात्रों की एक टीम ने टॉयकैथॉन 2021 प्रतियोगिता जीती है। यह टॉयकैथॉन शिक्षा मंत्रालय के इनोवेशन सेल महिला एवं बाल विकास मंत्रालय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय एमएसएमई मंत्रालय कपड़ा मंत्रालय तथा सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की एक अंतर मंत्रालयी पहल है। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी टॉयकैथॉन 2021 प्रतियोगिता के प्रतिभागियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत कर चुके हैं। जामिया के बीटेक सिविल के द्वितीय वर्ष के छात्रों में सार्थक कुमार, निखिल यादव और अल जियान अंसारी शामिल हैं। इन्होंने 12 वर्ष से ऊपर के बच्चों के लिए एक गणितीय बोर्ड खेल बनाया है। टीम का नेतृत्व सार्थक कुमार ने किया और प्रोफेसर शमशाद अहमदए एचओडी सिविल इंजीनियरिंग जेएमआई ने उनका मार्गदर्शन किया। जामिया की कुलपति प्रोफेसर नजमा अख्तर ने विजेता टीम को बधाई दी और कहा कि अपनी स्थापना के बाद से विश्वविद्यालय राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। जामिया हमेशा अपने छात्रों की छिपी प्रतिभा को बाहर लाने का प्रयास करता है, ताकि वे सफल और जिम्मेदार नागरिक बन सकें। टॉयकैथॉन 2021 के लिए देश भर से लगभग 1.2 लाख प्रतिभागियों ने पंजीकरण कराया था। 17000 से अधिक आईडियाज प्रस्तुत किए। तीन दिवसीय ग्रैंड फिनाले के बाद 1567 आईडियाज में से केवल 117 का चयन किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत टॉयकैथॉन 2021 की परिकल्पना की गई। भारत के नवोन्मेषी मस्तिष्क को भारतीय सभ्यता, इतिहास, संस्कृति, पौराणिक कथाओं और लोकाचार पर आधारित मौलिक टॉय एवं गेम्स की अवधारणा की चुनौती देने के लिए यह परिकल्पना की गई है। --आईएएनएस जीसीबी/एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in